मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा पर पत्नी ने लगाए मारपीट के आरोप

50 / 100

vivek bindra: मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा पर पत्नी ने लगाए मारपीट के आरोप, दिखाए चोट के निशान, Video आया सामने

Vivek Bindra FIR News: विवेक बिंद्रा पर Wife के साथ मारपीट का आरोप, Case दर्ज | Breaking News | N18V

इंटरनेशनल मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा (Vivek Bindra Controversy) विवादों के घेरे में आ गए हैं. विवेक बिंद्रा पर उनकी दूसरी पत्नी जिनसे अभी हाल ही में शादी हुई थी उन्होंने उन पर मारपीट का आरोप लगाया है.इस मामले में नोएडा (Noida) के एक थाने में मुकदमा भी दर्ज किया गया है. ये केस विवेक बिंद्रा की पत्नी के भाई ने दर्ज कराया है. इसके साथ ही उनकी पत्नी को पीटने का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं पत्नी ने अपने चोट भी दिखाए हैं.

पुलिस की शिकायत में कहा गया है कि विवेक बिंद्रा और उनकी मां के बीच किसी बात पर झगड़ा हो रहा था. इसी बीच यानिका बीच-बचाव के लिए आई तो बिंद्रा ने उन पर हमला कर दिया. यह घटना नोएडा के सेक्टर 94 में सुपरनोवा वेस्ट रेजीडेंसी में हुई थी. इसी सोसाइटी में बिंद्रा अपने परिवार के साथ रहते हैं. नोएडा पुलिस ने भी घरेलू हिंसा और पत्नी के साथ मारपीट की शिकायत मिलने के आरोपों की पुष्टि की है. पुलिस का कहना है कि जांच चल रही है.

कमरे में ले जाकर पत्नी के साथ मारपीट का आरोप 

यानिका की ओर से दर्ज शिकायत में कहा गया है कि मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा पत्नी यानिका को घर के एक कमरे में घसीटकर ले गए और फिर वहां उनकी बेरहमी से पिटाई की. उन्होंने बालों से खींचकर अपनी पत्नी को कमरे में बंद कर दिया. इस पिटाई की वजह से यानिका के कान का पर्दा फट गया है और वह कुछ भी सुन नहीं पा रही हैं. यानिका के भाई का आरोप है कि उनके पूरे शरीर पर चोट और जख्म के गहरे निशान हैं. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

पुलिस की शिकायत में कहा गया है कि विवेक बिंद्रा और उनकी मां के बीच किसी बात पर झगड़ा हो रहा था. इसी बीच यानिका बीच-बचाव के लिए आई तो बिंद्रा ने उन पर हमला कर दिया. यह घटना नोएडा के सेक्टर 94 में सुपरनोवा वेस्ट रेजीडेंसी में हुई थी. इसी सोसाइटी में बिंद्रा अपने परिवार के साथ रहते हैं. नोएडा पुलिस ने भी घरेलू हिंसा और पत्नी के साथ मारपीट की शिकायत मिलने के आरोपों की पुष्टि की है. पुलिस का कहना है कि जांच चल रही है.

Vivek Bindra FIR: पहली पत्नी भी विवेक बिंद्रा पर लगा चुकीं आरोप, बताया था खुद …

कमरे में ले जाकर पत्नी के साथ मारपीट का आरोप 

यानिका की ओर से दर्ज शिकायत में कहा गया है कि मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा पत्नी यानिका को घर के एक कमरे में घसीटकर ले गए और फिर वहां उनकी बेरहमी से पिटाई की. उन्होंने बालों से खींचकर अपनी पत्नी को कमरे में बंद कर दिया. इस पिटाई की वजह से यानिका के कान का पर्दा फट गया है और वह कुछ भी सुन नहीं पा रही हैं. यानिका के भाई का आरोप है कि उनके पूरे शरीर पर चोट और जख्म के गहरे निशान हैं. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Dr Vivek Bindra Biograpgy Hindi Net Worth Wife Cast education, wikipedia kaun hai डॉ विवेक बिन्द्रा विकिपीडिया कौन है, wikipedia age डॉक्टर बिंद्रा house wiki बायोग्राफी नेट वर्थ family motivational शिक्षा education vivekbindra height सैलरी religion office address forbes

Vivek Bindra को आजकल कौन नहीं जनता जो Social Media उपयोग करने वाला आज हर व्यक्ति जानता है क्योकि ये नाम एक ब्राण्ड बन गया है और इसकी इतनी पहचान का कारण इनका इतना कड़ी मेहनत और अपने Paisson को चुनना ।

Dr Vivek Bindra एक सफल Motivational speakerBusiness coach के साथ साथ Youtuber और Business man है जो बहुत से लोगो को Business करने का तरीका सीखा दिया है जिससे लोगो की भीड़ लगी है इनसे मिलने के लिए ।

विवेक बिंद्रा का सेमिनार तो बहुत पहले से ही book हो जाती है जो की Bada Business के नाम से चलता है और अलग अलग पॉपुलर शहर में आयोजित होता है।

जिसमे इसका पॉपुलर शब्द Bounce Back है जो की बिन्द्रा को जानने वाला हर कोई ने ये शब्द सुना होगा।

vivekbindra अपनी सफलता का श्रेय भागवत गीता को मानता है जिसे आप इनके Youtube Channel के कई Video में  देख चुके होंगे लगभग 20 ,25 वीडियो आपको इसके ऊपर देखने को मिल जायेगा।

Dr Vivek Bindra
Dr Vivek Bindra

डॉक्टर विवेक बिंद्रा बायोग्राफी, जीवनी (Vivek Bindra Biography In Hindi)

पूरा नाम (Full Name) डॉक्टर विवेक बिंद्रा
पिता का नाम (Father Name) ज्ञात नहीं
विवेक बिन्द्रा के बच्चे (Daughter)     2
आयु (Age) 40 वर्ष (2022)
जन्म (Date Of Birth ) 5 अप्रैल 1982
धर्म (Religion) हिन्दू 
Caste (Cast) क्षत्रिय
पत्नी (Marital Status/Wife Name) Married
शिक्षा (Education/ College) St. Xavier College, Delhi  BBA सन् 2001 

Amity Business College, Noida से MBA  (2005)

निवास (Hometown/House) दिल्ली  
उचाई (Height) 5’9 इंच 175 CM
Net Worth $6.5M (2021)
Facebook Account Visit Now
Twitter Account Visit Now
Youtube Channel Visit Now
Instagram Account Visit Now

विवेक बिंद्रा कौन है (Kaun Hai)

विवेक बिन्द्रा को हम एक सफल मोटिवेशन स्पीकर बिजनेस ट्रेनर और साथ में एक यूट्यूबर के रूप में जानते हैं जो बहुत सारे बिजनेस स्ट्रेटजी का केस स्टडी करते हैं।

और बिजनेस को एक नई ऊंचाई पर ले जाना चाहते हैं इसी के लिए इन्होंने अपना वेबसाइट BadaBusiness.com लॉन्च किया है।

जिसके जरिए भारत के बिजनेसमैन विवेक बिंद्रा जी से बिजनेस के Secret टिप्स जान सकते हैं लेकिन विवेक कुछ आधार वीडियो अपने यूट्यूब चैनल में अपलोड करते हैं।

लेकिन आपको इसके कुछ सीक्रेट टिप्स जानना है तो इसके पैड प्रोग्राम में आपको ज्वाइन करना होगा तभी आपको बिजनेस की अच्छी ट्रेनिंग मिल पाएगी।

विवेक बिन्द्रा की आयु (Dr. Vivek Bindra Age, Family)

इनका जन्म 5 अप्रैल 1982 को दिल्ली, india में होता है और मात्र ढाई साल की उम्र में अपने पिता जी को खो देता है इतनी कम उम्र में अपने पिता को खोना जो की इस Age में उसको कुछ पता भी नहीं होता बहुत बड़ी बात होती है लेकिन फिर भी अपने परिवार के साथ रहते हुए अपनी School की पढाई पूरी की ।

विवेक बिंद्रा जीवनी का पढ़ाई जीवन (Dr Vivek Bindra Education)

Bindra जी की School की पढाई तो एकदम सामान्य ढंग से हुआ है जैसे तैसे 12 वीं की पढाई पूरी किया उसके बाद अपने college की पढाई कुछ अच्छे तरीके से किया ।

और जिसमे इन्होंने st. Xavier College Delhi से BBA की डिग्री सन् 2001 में complete किया फिर उसके बाद मास्टर डिग्री के लिए Business कोर्स को चुना जो की Amity Business College से अपनी MBA की डिग्री (2005) complete किया । इस तरह से बिन्द्रा जी की पढाई जीवन रहा।

इस बीच बिंद्रा जी की शादी भी हो जाती है जिसमे अभी उसका 2 बच्चे (Daughter) भी है ।

विवेक बिन्द्रा का करियर (Dr Vivek Bindra Career, YouTube)

Dr Vivek Bindra का career तब शुरू होता जब वह अपना paisson का चुनाव करता है और job नहीं करने का सोचता है और इसी बीच 6 दिसम्बर 2013 में अपना Youtube Channel Dr. Vivek Bindra Motivational Speaker start करता है।

और जानकारी English में देता है लेकिन उसके Channel में कुछ ज्यादा Response नहीं मिलता है क्योकि भारत में ज्यादातर हिंदी भाषा उपयोग होता है तो विवेक बिन्द्रा को ये समझ में आ जाता है फिर अपनी जानकारी हिंदी में देना चालू करता है ।

फिर क्या उसके बताने का तरीका एकदम अलग था जो की पूरा जोश और उत्साह भरा रहता है इस तरह से वह अपनी Business का तरीका और Business कैसे बढ़ाये इसके बारे में जानकारी देने लगा।

और फिर क्या था उनका Channel का Growth काफी बढ़ गया उनके तरीके लोगो को काफी ज्यादा पसंद आने लगी और देखते ही देखते उनके Channel पर 4M Subscriber होते हुए आज 16M Subscriber पूरा कर लिया और भारत केसफल Motivational Speaker और Business coach बन गया ।

इसी बीच विवेक बिंद्रा ने एक Business Website , Bada Business.com का भी शुरुआत कर दिया जिससे वह लोगो को ट्रेनिंग देने के लिए सेमिनार आयोजित करने लगा। जो की Bada Business के नाम से जाना जाता है।

जो की India के मशहूर शहर में आयोजित होता है जिसका सीट पूरा पूरा Full जाता है जिससे धीरे धीरे वह और भी ज्यादा पॉपुलर हो गया और आज हर कोई  Dr Vivek Bindra को Motivational speaker और Business coach के रूप में जानते है।

विवेक बिंद्रा अवार्ड (Doctor Vivek Bindra Award)

Best Leadership Trainer in Asia
Best Motivational Speaker Maruti Suzuki India Ltd 2015
Best CEO Coach in India 2017
Best Corporate Trainer Maruti Suzuki
Leadership Award DLF Industries Association

इसके अलावा और भी बहुत सारे Award अपने नाम किया है चाहे Motivational Speaker के रूप में या

Business Coach के रूप में ।

WhatsAppEmailGmailCopy LinkXWordPressAmazon Wish ListLinkedInFacebookSnapchatSlashdotTelegramViberYahoo MailTrelloTwitterMessengerBlogger

Leave a comment