50 एमपी कैमरा, 8जीबी रैम के साथ आया नया Moto 5G फोन, कीमत सिर्फ 10,999 रुपये
मोटोरोला ने भारतीय बाजार में moto g45 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। यह ग्राहकों को मात्र 9,999 रुपये के ऑफर प्राइस पर उपलब्ध होगा। फोन की सेल आने वाले 28 अगस्त से ई-कॉमर्स प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट पर शुरू की जाएगी। इसमें यूजर्स को 50एमपी कैमरा, 5000mAh बैटरी, स्नैपड्रेगन 6एस जेन 3 चिपसेट, दमदार 5G उपयोग के लिए 13 5G बैंड्स जैसे कई फीचर्स दिए जा रहे हैं। आइए, आगे MOTOROLA g45 5G की कीमत और फुल स्पेसिफिकेशंस को विस्तार से जानते हैं।
moto g45 5G की कीमत और उपलब्धता
- मोटोरोला ने अपने सस्ते 5G स्मार्टफोन G45 को दो मेमोरी वेरिएंट्स में लॉन्च किया है।
- फोन के बेस मॉडल 4GB रैम +128 जीबी ऑप्शन की कीमत 10,999 रुपये है। जबकि बड़ा मॉडल 8GB रैम +128 जीबी स्टोरेज 12,999 रुपये का है।
- लॉन्च ऑफर के तहत कंपनी एक्सिस बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक क्रेडिट ओर डेबिट कार्ड पर 1,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट प्रदान कर रही है।
- ऑफर के बाद फोन के बेस मॉडल का प्राइस 9,999 और टॉप वैरियंट की कीमत 11,999 रुपये हो जाती है।
- moto g45 5G की सेल ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट, कंपनी वेबसाइट और अन्य रिटेल आउटलेट्स पर 28 अगस्त से दोपहर 12:00 बजे से शुरू होगी।
- कलर ऑप्शन की बात करें तो डिवाइस ब्रिलिएंट ब्लू, ब्रिलिएंट ग्रीन और विवा मजेंटा जैसे तीन ऑप्शन में आता है।
moto g45 5G के स्पेसिफिकेशंस
डिस्प्ले
मोटरोला के नए g45 5G स्मार्टफोन में कंपनी ने 6.5 इंच का बड़ा ब्राइट डिस्प्ले प्रदान किया है। इस स्क्रीन पर यूजर्स को 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट, सुरक्षा के लिए गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन और पंच होल डिजाइन देखने को मिलता है।
चिपसेट
moto g45 5G डिवाइस मात्र 10,999 की कीमत पर लॉन्च हुआ है फिर भी कंपनी ने परफॉर्मेंस का ध्यान रखते हुए यूजर्स को स्नैपड्रैगन 6एस जेन 3 चिपसेट दिया है। यानी कि इसमें तेज गति के साथ 5G तकनीक और गेमिंग सहित अन्य ऑपरेशन करने की सुविधा मिलेगी।
स्टोरेज और रैम
डाटा स्टोर करने और स्पीड के लिए ब्रांड ने 8जीबी तक रैम और 128GB तक स्टोरेज की पेशकश की है। रैम को बढ़ाने के लिए रैम बूस्ट तकनीक का उपयोग हुआ है। जिसकी मदद से 16GB तक रैम का इस्तेमाल किया जा सकता है।
कैमरा
कैमरा फीचर्स की बात करें तो moto g45 5G डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। जिसमें f/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लेंस क्वाड पिक्सल तकनीक के दिया गया है। इसके साथ f/2.4 अपर्चर वाला 2MP का मैक्रो लेंस है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लेंस मिलता है। ब्रांड का दावा है कि फोन के साथ यूजर्स को बढ़िया फोटोग्राफी एक्सपीरियंस मिलेगा।
बैटरी और चार्जिंग
पावर बैकअप के लिए इस सस्ते मोटरोला स्मार्टफोन में कंपनी ने 5000mAh की बड़ी बैटरी दी है। जो यूजर्स को पूरे दिन का बैकअप देने के काबिल है। इसके साथ डिवाइस को चार्ज करने के लिए टर्बो पावर फास्ट चार्जिंग मिल रही है। कुल मिलाकर लंबे बैकअप के साथ-साथ इसे फटाफट चार्ज भी किया जा सकता है।
अन्य
अन्य फीचर्स की बात करें तो moto g45 5G में कंपनी ने डॉल्बी एटमॉस स्टीरियो स्पीकर्स, पानी और धूल से बचने वाली IP52 रेटिंग, मोटा जेस्चर फीचर्स, 13 5G बैंड्स, डुअल सिम 5जी, ब्लूटूथ, वाई-फाई जैसे फीचर्स प्रदान किए हैं।
ओएस
ऑपरेटिंग सिस्टम के मामले में moto g45 5G एंड्रॉयड 14 आधारित है। फोन के साथ कंपनी 1 साल के ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट और 3 साल के सुरक्षा अपडेट भी देगी।