Hero Xoom 125R

90 / 100

Hero Xoom 125R Price In India & Launch Date: Design, Engine, Features

Hero के 2 नए स्कूटर Xoom 160 और Xoom 125R भारत में किए पेश, जानिए क्या खास?…read more

Hero Xoom 125R Price In India & Launch Date – भारत में ज्यादातर लोग Hero के बाइक्स, स्कूटर को काफी ज्यादा पसंद करते है, इसी को देखते हुए Hero कंपनी भारत में बहुत ही जल्द आपने नए स्कूटर Hero Xoom 125R को लॉन्च करने वाले है।

News about Hero Xoom 125R Hindi May

Hero Xoom 125R एक स्टाइलिश और दमदार स्कूटर होने वाला है। Hero Xoom 125R को Hero Motocorp ने Bharat Mobility Global Expo 2024 में Hero Xoom 160 के साथ Showcase किया है। चलिए Hero Xoom 125R Price In India और Hero Xoom 125R Launch Date In India के बारे में जानते है।

Hero के 2 नए स्कूटर Xoom 160 और Xoom 125R भारत में किए पेश, जानिए क्या खास?
हीरो वर्ल्ड इवेंट में कई मायनों में काफी खास रहा है. इस इवेंट में Hero ने अपने कई प्रोडक्ट्स को पेश किया. इस बीच कंपनी ने पहली बार भारत की धरती पर अपने दो स्कूटरों से भी पर्दा उठाया. इनमें Xoom 160 और Xoom 125R शामिल हैं. इससे पहले इन्हें EICMA 2023 में शोकेस किया गया था.
कंपनी ने Hero Xoom 160 को लिक्विड कूल पावर के साथ उतारा है. इसमें 156 सीसी का इंजन दिया हुआ है, जो सिंगल सिलेंडर इंजन से चलता है. इसकी पावर की बात करें तो 8,000rpm पर 14hp और 6,500rpm पर 13.7Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. कंपनी ने अपने इस स्कूटर को पेटेंटेड i3s स्टॉप-स्टार्ट टेक्नोलॉजी के साथ उतारा है, जिसे साइलेंट स्टार्टर कहा जाता है.
Xoom 160 के वजन की बात करें तो ये करीब 141 किलोग्राम का है. कंपनी ने इसे टेलीस्कोपिक फोर्क/ट्विन शॉक एब्जॉर्बर सेटअप के साथ उतारा है. कंपनी ने 14 इंच के टायरों के साथ इस स्कूटर के डिजाइन किया है.
कंपनी ने बिना चाबी इग्निशन फीचर के साथ इस स्कूटर को लॉन्च किया है. इसके अलावा इसमें आपको डिजिटल डैश, रिमोट सीट ओपनिंग और दो स्प्लिट LED हेडलाइट्स भी मिलेंगी. Hero के Xoom 160 का एकमात्र मुकाबला यामाहा एरोक्स 155 से होगा. इसकी कीमत 1.47 लाख रुपये होगी.
Hero Xoom 125R
कंपनी के जूम लाइनअप में नए Xoom 125R ने एंट्री कर ली है, जो Xoom 110 से ऊपर होगा. ये 124.6CC एयर-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर से चलने वाला स्कूटर होगा. इसके इंजन पावर की बात करें तो ये 9.5hp और 10.14Nm टॉर्क जेनरेट करता है. कंपनी का दावा है कि यह इंजन ज्यादा पावर पैदा करता है, लेकिन हीरो के अन्य 125cc स्कूटरों की तुलना में इसका टॉर्क थोड़ा कम है. Xoom 125R का डैश पूरी तरह डिजिटल है जिसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलती है. ये टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और नोटिफिकेशन अलर्ट सक्षम करती है.
Xoom 125R LED इंडिकेटर्स से सजाई गईं हैं. हीरो Xoom 125R का मुकाबला, टीवीएस एनटॉर्क (85,000-1,05,000 रुपये), सुजुकी एवेनिस (92,000-92,800 रुपये) और होंडा डियो 125 (83,400-91,300 रुपये) जैसे दूसरे कॉम्पटीटर के साथ रहेगा.

Hero Xoom 125R Price In India (Expected)

Hero Xoom 125R एक स्टाइलिश स्कूटर होने वाला है, इस स्कूटर में हमें काफी पावरफुल Performance भी देखने को मिलता है। यदि Hero Xoom 125R Price In India के बारे में बताएं तो भारत में अभी तक यह स्कूटर लॉन्च नहीं हुआ है, और हीरो मोटोकॉर्प के तरफ से भी इस स्कूटर के कीमत के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं आया है, लेकिन कुछ मीडिया न्यूज के रिपोर्ट के अनुसार इस स्कूटर की कीमत भारत में एक्स-शोरूम ₹85,000 से लेकर के ₹90,000 के बीच में हो सकता है।

Hero Xoom 125R Launch Date In India (Expected)

Hero Xoom 125R Launch Date In India
Hero Xoom 125R Launch Date In India

Hero Xoom 125R स्कूटर को Hero ने पहली बार Bharat Mobility Global Expo 2024 में  Showcase किया था। यह स्कूटर दिखने में काफी ज्यादा अट्रैक्टिव है। Hero Xoom 125R Launch Date In India के बारे में बताएं तो अभी तक Hero के तरफ से इस स्कूटर के भारत में लॉन्च डेट को लेकर किसी भी तरह की कोई जानकारी सामने नहीं आया है लेकिन कुछ न्यूज रिपोर्ट के अनुसार यह स्कूटर March 2024 में लॉन्च हो सकता है।

Hero Xoom 125R Specification 

Scooter Name Hero Xoom 125R
Hero Xoom 125R Launch Date In India March 2024 (Expected)
Hero Xoom 125R Price In India ₹85,000 To ₹90,000 (Estimated)
Engine  125cc, Single-cylinder, 4-stroke, air-cooled, BS6-2.0 compliant
Power 11 – 12 bhp (estimated)
Torque  10 Nm Torque (estimated)
Transmission CVT Automatic
Mileage 60 kmpl
Features  Digital Instrument Cluster, Tubeless Tire, Disc brakes, Automatic CVT Transmission, USB charging Port, Call/SMS alerts
Wheels Size 12″
Hero Xoom 125R Launch Date In India

Hero Xoom 125R Design

क्यूंकि Xoom 125R अभी तक लॉन्च नहीं हुआ है, इसीलिए इस स्कूटर के बारे में अभी तक ज्यादा जानकारी शेयर नहीं किया गया है। लेकिन Hero Xoom 125R डिजाइन के बारे में बताएं तो यह स्कूटर काफी ज्यादा स्टाइलिश और अट्रैक्टिव है। इस स्कूटर में हमें Twin LED DRLs देखने को मिलता है।

Hero Xoom 125R Design
Hero Xoom 125R Design

इस स्कूटर के पीछे हमें Hero के तरफ से H Shaped का LED Tail Light भी देखने को मिलता है। Hero के इस स्कूटर में हमें एंगुलर बॉडी पैनल देखने को मिलता, और इस स्कूटर को स्पोर्टी लुक देने के लिए Hero ने इस स्कूटर पर स्पोर्टी ग्राफिक्स का भी इस्तेमाल किया है, जिस कारण यह स्कूटर दिखने में काफी ज्यादा स्टाइलिश और साथ ही अट्रैक्टिव लगता है।

Hero Xoom 125R Engine 

Hero Xoom 125R Engine
Hero Xoom 125R Engine

Hero Xoom 125R स्कूटर सिर्फ दिखने में ही स्टाइलिश नहीं है, बल्कि यह स्कूटर Performance के मामले में भी काफी ज्यादा पावरफुल है। इस स्कूटर के Engine की बात करें तो इस स्कूटर में हमें Hero के तरफ से BS6 2.0 कंप्लायंट 125cc की दमदार Engine देखने को मिलता है। यह इंजन 11 से 12 bhp की Power और 10 nm की Torque जेनरेट कर सकता है। इस स्कूटर में 60 kmph की माइलेज देखने को मिलता है।

Hero Xoom 125R Features 

Hero Xoom 125R Features की बात करें तो इस स्कूटर में हमें कई सारे एडवांस्ड फीचर्स देखने को मिलता है। इस स्कूटर के कुछ फीचर्स की बात करें तो हमें इस स्कूटर में Digital Instrument Cluster, Tubeless Tire, Disc brakes, Automatic CVT Transmission, USB charging Port, Call/SMS alerts देखने को मिल सकता है।

WhatsAppEmailGmailCopy LinkXWordPressAmazon Wish ListLinkedInFacebookSnapchatSlashdotTelegramViberYahoo MailTrelloTwitterMessengerBlogger

Leave a comment