Hero Electric Scooter

89 / 100

सभी Hero Electric Scooter की कीमत, रेंज और फीचर्स

Hero Electric Scooter
Hero Electric Scooter

भारतीय इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मार्केट में कम कीमत में सबसे ज्यादा हीरो इलेक्ट्रिक के स्कूटर्स को पसंद किया जाता है। कंपनी के पास कुल 6 बैटरी वाले स्कूटर्स हैं, जिनकी कीमत भारतीय बाजार में हीरो इलेक्ट्रिक ने 67000 रुपये से 87000 रुपये तक जाती है। किफायती ही नहीं बल्कि Hero के स्कूटर्स शानदार लुक के साथ-साथ सभी जरूरी फीचर्स के साथ आते हैं। आज हम आपको इस आर्टिकल में हीरो के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की कीमत (Hero Electric Scooter Price List) के बारे में जानकारी देंगे। आइये जानते हैं…read more

Hero Electric ने Log9 से … – hindi.drivespark.com

Hero Electric Scooter
Hero Electric Scooter
  1. Hero Electric Optima CX (Single Battery): प्राइस Rs 67,190
  2. Hero Electric Optima CX (Dual Battery): प्राइस Rs 85.190
  3. Hero Eddy: प्राइस Rs 72,000
  4. Hero Electric Atria LX: Rs 77,690
  5. Hero Electric Photon LP: Rs 86,391
  6. Hero Electric NYX HS500 ER: Rs 86,540

Hero Electric All Scooters Price list 2023 Models varients Specs details Hindi.

Hero Electric Scooter’s की रेंज और फीचर्स

1.Hero Electric Optima CX (Single Battery)

2.Hero Electric Optima CX (Dual Battery)

3.Hero Eddy

4.Hero Electric Atria LX

5.Hero Electric Photon LP

6.Hero Electric NYX HS500 ER

Hero Electric Scooter
Hero Electric Scooter

Hero Electric Optima CX (Single Battery)

आपको बता दें कि टू-व्हीलर मार्केट में हीरो इलेक्ट्रिक के सबसे ज्यादा बिकने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 51.2V, 30Ah क्षमता वाली लिथियम आयन बैटरी है। इसके साथ 550W पावर वाली बीएलडीसी मोटर दी गई है। वहीं, यह मोटर 1.2 kW का पीक टॉर्क जनरेट करती है। कंपनी के अनुसार यह बैटरी 4 से 5 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। स्कूटर के एक बार चार्ज करने पर 82 km तक की रेंज 45 kmph टॉप स्पीड मिलती है। इसका व्हील साइज 12 Inch है।

Hero Electric Optima CX (Dual Battery)

Hero Electric Scooter
Hero Electric Scooter

इस ई-स्कूटर में भी 51.2V, 30Ah क्षमता वाली लिथियम आयन बैटरी है। इसके साथ 550W पावर वाली बीएलडीसी मोटर मिलती है। हालांकि, इस स्कूटर को 4 से 5 घंटे में फुल चार्ज कर 140KM तक चलाया जा सकता है। वहीं, इसकी टॉप स्पीड 45 kmph की है। साथ ही इसका व्हील साइज 12 Inch का है।

Hero Eddy

Hero Electric Scooter
Hero Electric Scooter

लिस्ट में मौजूद हीरो इलेक्ट्रिक एड्डी भी अच्छा ऑप्शन है वहीं, Hero Eddy में 51.2V / 30Ah बैटरी दी गई है जो कि इलेक्ट्रिक मोटर को पावर देती है। बैटरी को एक बार चार्ज कर 85km की रेंज प्राप्त की जा सकती है। Hero Electric का दावा है कि इस बैटरी वाली स्कूटी को फुल चार्ज करने में लगभग 4 से 5 घंटे का समय लगता है। इसमें 25 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड और 90 सेक्शन 12-इंच के अलॉय व्हील्स मिलते हैं।

Hero Electric Atria LX

Hero Electric Scooter
Hero Electric Scooter

इस स्कूटर में 51.2 V,30 Ah क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक है जिसके साथ 250 वाट पावर की मोटर दी गई है। इसके अलावा इसमें फ्रंट और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया है जो कॉम्बी ब्रेक सिस्टम पर काम करते हैं। साथ ही इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एलईडी हैडलाइट्स हैं। इसके अलावा इलेक्ट्रिक आट्रिया को सिंगल चार्ज पर 85 km तक चलाया जा सकता है। इसकी टॉप-स्पीड 25 kmph है।

Hero Electric Photon LP

वहीं, हीरो इलेक्ट्रिक फोटोन स्कूटर को एक बार चार्ज करने पर 108 km तक चलाया जा सकता है। साथ ही इसकी मैक्सिमम स्पीड टॉप-स्पीड 45 kmph है। इसके अलावा इसमें पावर के लिए 1.87 kWh क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक है। वहीं, बैटरी के साथ 1200 W पावर वाली बीएलडीसी मोटर को एड किया गया है। इस बैटरी पैक पर कंपनी 3 साल की वारंटी भी देती है।

Hero Electric NYX HS500 ER

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 42kmph की टॉप स्पीड मिलती है। साथ ही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक बार चार्ज करने में 4 से 5 घंटे का समय लगता है और इससे 138KM की रेंज प्राप्त होती है। इसके अलावा वहीं, इसमें 51.2V / 30Ah (Double Battery) है। साथ ही NYX HX के हार्डवेयर में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में स्विंगआर्म-लिंक्ड डुअल शॉक एब्जॉर्बर शामिल हैं।

WhatsAppEmailGmailCopy LinkXWordPressAmazon Wish ListLinkedInFacebookSnapchatSlashdotTelegramViberYahoo MailTrelloTwitterMessengerBlogger

Leave a comment