UPSC 2024 Exam की तारीख बदली, Lok Sabha Elections के कारण लिया गया फैसला, अब इस महीने होगा एग्जाम…read more
UPSC 2024 Exam Date: आगामी लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Elections 2024) के मतदान के कारण UPSC CSE exam की तारीख बदली गई है. अब Civil Services Prelims Exam लोकसभा चुनाव के बाद होगा.
UPSC 2024 Exam की तारीख बदली, Lok … – DNA India
आगामी लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Elections 2024) के कारण सिविल सर्विस प्रारंभिक परीक्षा (UPSC 2024 Prelims Exam) की तारीख बदल दी गई है. अब यह एग्जाम 26 मई को आयोजित नहीं किया जाएगा. इसके बजाय एग्जाम की तारीख लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Polls 2024) के बाद तय की गई है. अब यूपीएससी एग्जाम की प्रारंभिक परीक्षा (UPSC CSE 2024 Prelims Exam) 16 जून को आयोजित किया जाएगा. यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (Union Public Service Commission) ने अपनी वेबसाइट पर सिविल सर्विस एग्जाम (civil services prelims exam 2024) की तारीख 26 मई से बदलकर 16 जून करने की जानकारी दी है.
14 फरवरी को आया था एग्जाम का नोटिफिकेशन
UPSC के सिविल सर्विसेज एग्जाम की प्रारंभिक परीक्षा का नोटिफिकेशन 14 फरवरी को जारी किया था, जिसमें एग्जाम की तारीख 26 मई बताई गई थी. अब यूपीएससी पर यह तारीख बदलने की सूचना दी गई है. ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर CS(P)-IFoS(P) Examination, 2024 को लेकर जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है, ‘आगामी लोकसभा चुनाव के शेड्यूल के कारण आयोग ने Civil Services (Preliminary) Examination-2024 को स्थगित करने का निर्णय लिया है, जो भारतीय वन सेवा परीक्षा (Indian Forest Service Examination, 2024) के लिए भी स्क्रीनिंग टेस्ट के तौर पर यूज होना था. इसकी तारीख 26 मई से बदलकर 16 जून कर दी गई है.’ आप आयोग का नोटिफिकेशन यहां क्लिक करके देख सकते हैं.
आखिरी बार कोरोना महामारी में स्थगित हुई थी थी परीक्षा
सिविल सर्विसेज एग्जाम को भारत ही नहीं दुनिया की सबसे मुश्किल परीक्षाओं में एक माना जाता है. IAS, IPS और IFS अफसर बनाने वाली इस परीक्षा के शेड्यूल में अमूमन बदलाव नहीं किया जाता है. आखिरी बार इस एग्जाम को साल 2020 में कोरोना महामारी के कारण स्थगित किया गया था.