Vivo V30 4G Phone Launch Date in India, Specifications & Price: बहुत कम कीमत में लॉन्च हुआ धमाकेदार Vivo V30 4G न्यू मोबाइल, जानिए कितनी है कीमत
जैसा की आप सब जानते होंगे Vivo एक चीनी स्मार्टफ़ोन निर्माता कम्पनी है, हाल ही में कम्पनी ने अपने Vivo V30 4G को भारतीय बाज़ार में लांच किया है, जिसे काफी पसंद भी किया जा रहा है.Vivo V30 4G phone में 50MP प्राइमरी कैमरा और 6.78 इंच का बड़ा डिस्प्ले दिया जायेगा. आज हम इस लेख में Vivo V30 4G phone और Specification की सारी जानकारी साझा करेंगे.
Vivo V30 4G phone Launch Date:
Vivo V30 4G phone Launch Date को लेकर खबरें आ रही है. माना जा रहा है यह 2024,यह फोन आज 7 मार्च को भारत में लॉन्च हुआ है जो 14 मार्च से देश में सेल के लिए उपलब्ध होगा. ऐसे में कस्टमर बेताब है इसे देखने के लिए Vivo V30 4G phone के बारे में मिली जानकारी के हिसाब से इसके कई सारे फीचर्स लीक हो गए हैं. जैसे इसमें 5000 mAh बैटरी,50 MP+MAIN CAMERA ऐसे कई और फीचर्स है जो यहां पर दिए गए हैं.
Vivo V30 4G phone Price:
Vivo V30 4G phone: कैमरा फीचर्स की बात करें तो नए एज 50 फ्यूजन में डुअल रियर कैमरा मिल सकता है। जिसमें OIS के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 13-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा दिया जा सकता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32-मेगापिक्सल का फ्रंट लेंस मौजूद हो Vivo V30 4G phone पावरफुल कैमरा और गेम फोन के साथ अपने कस्टमर को साल के शुरू में बड़ा ऑफर दे रहा है. फोन इंडिया में केवल 8GB RAM + 256GB Storage इस वक्त 41,999 रुपये तथा 12GB RAM + 512GB Storage वेरिएंट 46,999 रुपये में सेल के लिए उपलब्ध है।
Vivo V30 4G phone Specifications:
Vivo V30 4G में बहुत सारी खूबियां हैं. ऐसे में अगर साल की शुरू में कोई फोन खरीदने का सोच रहा है तो एक बार Vivo V30 4G phone Specifications और price जरूर देखें . क्योंकि न केवल इसमें 50MP+ कैमरा मिल रहा है. इसमें 5000 mAh बैटरी का बढ़िया फीचर्स मिल रहा है. जो नीचे टेबल में दिए हैं.
Specification | Details |
---|---|
Launch Date | March 7, 2024 (India), available for sale from March 14, 2024 |
Price | Rs. 41,999 for 8GB RAM + 256GB Storage variant<br>Rs. 46,999 for 12GB RAM + 512GB Storage variant |
Camera | 50MP primary camera with OIS<br>13MP ultrawide camera<br>32MP front camera |
Battery | 5000mAh battery |
Charger | 80W fast charger included, charges to 100% in 48 minutes |
Standby Time | Up to 23 days |
Processor | MediaTek Dimensity 8200 octa-core processor |
GPU | Mali-G610 GPU |
Display | 6.78-inch Full HD+ punch-hole display<br>2800 x 1260 pixels resolution<br>120Hz refresh rate<br>2800nits Brightness<br>2160 Hz Dimming<br>Low Blue Light certification |
Storage | 12GB RAM + 512GB internal storage |
Vivo V30 4G phone Storage:
Vivo V30 4G phone:फोन को बेहतर चलाने के लिए और मेमोरी को रखने के लिए पावरफुल स्टोरेज का होना बहुत ज्यादा जरूरी है ऐसे में Vivo V30 4G में इस बात का ध्यान रखा गया है. कस्टमर को इस फोन में 12GB RAM कला वर्चुअल रैम और 512 GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है.
Vivo V30 4G Phone Processor:
Vivo V30 Pro मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 आक्टाकोर प्रोसेसर पर लॉन्च हुआ है। यह 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना चिपसेट है जो 3.1गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन कर सकता है। गेमिंग के लिए इस फोन में Ultra Large Smart Cooling System दिया गया है जो कोर टेम्परेचर को 13डिग्री तक कम करता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस फोन में माली-जी610 जीपीयू भी दिया गया है।
Vivo V30 4G phone Display:
Vivo V30 4G pro स्मार्टफोन 2800 × 1260 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.78 इंच की फुलएचडी+ पंच-होल डिस्प्ले पर लॉन्च हुआ है। यह 3डी कर्व्ड स्क्रीन है जिसपर 120Hz refresh rate, 2800nits Brightness और 2160 Hz Dimming जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसे Low Blue Light सर्टिफिकेशन भी प्राप्त है जो आंखों को सुरक्षित रखता है।
Vivo V30 4G phone Battery & Charger:
Vivo V30 4G phone:एक बेहतर फोन में पावरफुल बैटरी होना का बहुत जरूरी है तभी फोन को लंबे समय तक इस्तेमाल किया जा सकता है.Vivo V30 4G phone में इस बात का ध्यान रखा गया है. कस्टमर को इस फोन में 5000mAh की बैटरी मिलती है,इसके साथ एक USB Type-C मॉडल 80W का फ़ास्ट चार्जर मिलेगा. कंपनी का दावा है कि यह फोन सिर्फ 48 मिनट में ही फुल 100% चार्ज हो सकता है। वहीं फोन पर 23 दिन का स्टैंडबाय टाइम भी पाया जा सकता है। इसलिए यह फोन और भी अच्छा माना जा रहा है. यूजर्स को इतनी अच्छी बैटरी का फीचर्स काफी पसंद आ रहा है.
Vivo V30 4G phone Launce Date:
Vivo V30 4G का पावरफुल फीचर्स वाला स्मार्टफोन 2024, यह फोन आज 7 मार्च को भारत में लॉन्च हुआ है जो 14 मार्च से देश में सेल के लिए उपलब्ध होगा। स्टाइलिश लुक और शानदार स्पेसिफिकेशन्स से लैस इस मोबाइल फोन की फुल डिटेल हमने आगे शेयर की है इसे ऑनलाइन व ऑफलाइन खरीद सकते हैं. मोबाइल से ऐसी ही जानकारी जानने के लिए हमें फॉलो करें धन्यवाद.