Vivo X100s और X100 Pro

82 / 100

Vivo X100s और X100 Pro मोबाइल्स ग्लोबली लॉन्च, जानें प्राइस और फीचर्स

Vivo X100
Vivo X100

Vivo X100s 5G Phone:

Vivo X100s 5G:जैसा की आप सब जानते होंगे Vivo एक स्मार्टफ़ोन निर्माता कम्पनी है, हाल ही में कम्पनी ने अपने Vivo X100s 5G को भारतीय बाज़ार में लांच कर रहा है, जिसे काफी पसंद भी किया जा रहा है.Vivo X100s 5G में कहा गया है कि Vivo X100s 5G मोबाइल काफी पतला रखा जा सकता है। इसमें यूजर्स को एमोलेड डिस्प्ले की पेशकश की जा सकती है.आज हम इस लेख में Vivo X100s 5G और Specification की सारी जानकारी साझा करेंगे.

HIGHLIGHTS

  • X100 सीरीज को ग्लोबली पेश किया गया है।
  • इनमें 16GB रैम +512GB स्टोरेज का पावर है।
  • यह एलटीपीओ कर्व एमोलेड डिस्प्ले से लैस हैं।

नवंबर के महीने में वीवो ने X100 सीरीज को घरेलू बाजार चीन में उतारा था। वहीं, अब इस श्रृंखला के Vivo X100 और Vivo X100 Pro मोबाइल ग्लोबल तौर पर पेश हुए हैं। दोनों डिवाइस में यूजर्स को बेहतरीन एलटीपीओ कर्व एमोलेड 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले, 50 मेगापिक्सल ट्रिपल कैमरा सेटअप, 120 वॉट फास्ट चार्जिंग, 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा जैसे कई फीचर्स मिल रहे हैं। आप आगे फोंस की कीमत और पूरी डिटेल देख सकते हैं।

Vivo X100 और Vivo X100 Pro की कीमत (ग्लोबल)

  • Vivo X100 और Vivo X100 Pro मोबाइल को ब्रांड दो स्टोरेज में ग्लोबली लेकर आया है। जिसमें 12GB रैम +256GB स्टोरेज और 16GB रैम +512GB स्टोरेज शामिल है।
  • ब्रांड ने अभी फोंस की यूरोपीय कीमत शेयर नहीं की है, लेकिन बताया है कि विवो X100 प्रो हांगकांग में HK$7,998 यानी लगभग 85,000 रुपये का मिलेगा।
  • जबकि सामान्य Vivo X100 की कीमत HK$5,998 यानी लगभग 63,000 रुपये होगी।

Vivo X100 और Vivo X100 Pro के स्पेसिफिकेशंस

डिस्प्ले: Vivo X100 और Vivo X100 Pro फोंस में 6.78-इंच का LTPO एमोलेड डिस्प्ले है। जिस पर 1.5K पिक्सल रेजोल्यूशन, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो, HDR10+, 120Hz रिफ्रेश रेट, 3000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस और 2160Hz PWM डिमिंग सपोर्ट मिल जाता है।

प्रोसेसर: दोनों फोन में 4 नैनो मीटर प्रक्रिया पर बेस्ड MediaTek Dimensity 9300 चिपसेट लगा है। ग्राफिक्स के लिए इम्मोर्टलिस-G720 जीपीयू मिलता है।

स्टोरेज: स्टोरेज के मामले में 16GB तक LPDDR5X/LPDDR5T रैम +512GB तक UFS 4.0 स्टोरेज मौजूद है।
Vivo X100 कैमरा: Vivo X100 में OIS और LED फ्लैश के साथ का 50MP का Sony IMX920 VCS बायोनिक प्राइमरी सेंसर, 50MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और 64MP का OIS, 100x तक डिजिटल जूम वाला टेलीफोटो मैक्रो लेंस है।

Vivo X100 Pro कैमरा: इस मोबाइल में OIS और LED फ्लैश के साथ 50MP का 1-इंच Sony IMX989 VCS बायोनिक सेंसर, 50MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और 50MP 1/2″ APO टेलीफोटो कैमरा, OIS, 100x तक डिजिटल जूम मैक्रो मोड मिलता है। यही नहीं इसमें एक समर्पित V3 इमेजिंग चिप भी लगी है।

फ्रंट कैमरा: दोनों मोबाइल में सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा मॉजूद है।

बैटरी: Vivo X100 में 120W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी है जबकि Vivo X100 Pro 100W फास्ट चार्जिंग, 50W वायरलेस चार्जिंग और रिवर्स वायरलेस चार्जिंग के साथ 5,400mAh की बैटरी सपोर्ट करता है।

अन्य: फोंस में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, इन्फ्रारेड सेंसर, स्टीरियो स्पीकर, धूल और पानी से बचाव के लिए IP68 रेटिंग और हाई-फाई ऑडियो तकनीक मिलती है।

कनेक्टिविटी: कनेक्टिविटी के लिहाज से 5जी एसए/एनएसए, 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.4, जैसे फीचर्स हैं।
ओएस: यह दोनों फ्लैगशिप फोन एंड्रॉइड 14 आधारित फनटच ओएस 14 पर काम करते हैं।

हमने इस आर्टिकल में Vivo X100s 5G Price in India और Specification सारी जानकारी साझा की है, अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करें. इसी प्रकार के और भी खबरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे Whatsapp Group को ज्वाइन करें और हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को भी फॉलो करें.

Read more- Realme Narzo 70x 5G Price in India & Launch Date

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now    

Leave a comment