Samsung Galaxy S23 FE

82 / 100

Samsung ने भारत में लॉन्च किया Galaxy S23 FE स्मार्टफोन, जानें कितना है प्राइस और कैसी है स्पेसिफिकेशन्स

Samsung Galaxy S23 FE
Samsung Galaxy S23 FE

Samsung Galaxy S23 FE:

Samsung Galaxy S23 FE:जैसा की आप सब जानते होंगे Samsung एक स्मार्टफ़ोन निर्माता कम्पनी है, हाल ही में कम्पनी ने अपने Samsung Galaxy S23 FE को भारतीय बाज़ार में लांच कर रहा है, जिसे काफी पसंद भी किया जा रहा है.

सैमसंग ने लंबे इंतजार के बाद आज भारत में अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोंस के ‘फैन एडिशन’ को उतारा है। हम बात कर रहे हैं Samsung Galaxy S23 FE की जो इंडिया में लॉन्च हो गया है। इस स्टाइलिश मोबाइल फोन के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स, प्राइस और सेल के लिए जुड़ी डिटेल्स आप आगे पढ़ सकते हैं।

Samsung Galaxy S23 FE Price

गैलेक्सी एस23 एफई दो मैमोरी वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। बेस मॉडल में 8जीबी रैम के साथ 128जीबी स्टोरेज दी गई है जिसकी कीमत 59,999 रुपये है। वहीं बड़ा वेरिएंट 8जीबी रैम + 256जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है जिसका प्राइस 64,999 रुपये है। इस फोन को 7 अक्टूबर से खरीदा जा सकेगा जो Mint, Graphite और Purple कलर में उपलब्ध होगा।

Samsung Galaxy S23 FE स्पेसिफिकेशन्स

  • 6.4″ Dynamic AMOLED 2X Display
  • Samsung Exynos 2200
  • 50MP Triple rear Camera
  • 25W 5,000mAh Battery

स्क्रीन : सैमसंग गैलेक्सी एस23 एफई में 1080 x 2340 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.4 इंच की फुलएचडी+ पंच-होल डिस्प्ले दी गई है। यह डायनामिक एमोलेड 2एक्स स्क्रीन है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है।

प्रोसेसर : यह स्मार्टफोन एंडरॉयड 13 पर लॉन्च हुआ है। इसमें प्रोसेसिंग के लिए 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना एक्सनॉस 2200 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2.8गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन करता है।

मैमोरी : Samsung Galaxy S23 FE स्मार्टफोन 8जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च हुआ है जो 128जीबी स्टोरेज तथा 256जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है। फोन में 1टीबी का मैमोरी कार्ड लगाया जा सकता है।

बैक कैमरा : फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इसके बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, एफ/2.2 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और एक 8 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस दिया गया है।

फ्रंट कैमरा : सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Samsung Galaxy S23 FE स्मार्टफोन में एफ/2.4 अपर्चर वाला 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।

बैटरी : पावर बैकअप के लिए गैलेक्सी एस23 फैन एडिशन में 4,500एमएएच बैटरी दी गई है। यह मोबाइल 25वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस है तथा इसके साथ ही स्मार्टफोन में फास्ट वायरलेस चार्जिंग भी दी गई है।

Samsung Galaxy S23 FE Featurs

  1. यह स्मार्टफोन एल्युमिनियम फ्रेम पर बनाया गया है तथा स्क्रीन को गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्ट किया गया है।
  2. गैलेक्सी एस23 एफई को IP68 रेटिंग प्राप्त है जो इसे वॉटरप्रूफ तथा डस्टप्रूफ बनाती है।
  3. Samsung Galaxy S23 FE स्मार्टफोन 14 5G Bands सपोर्ट करता है।
  4. इस फोन में Eye Care Display का इस्तेमाल किया गया है जो लंबे यूज़ में भी आंखों को सुरक्षित रखती है।
  5. इसमें NFC, Wi-Fi 6E, Bluetooth v5.3 और USB Type-C जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स मिलते हैं।
  6. सिक्योरिटी के लिए मोबाइल में Samsung Knox और Samsung Knox Vault दिया गया है।

हमने इस आर्टिकल में Samsung Galaxy S23 FE Price in India और Specification सारी जानकारी साझा की है, अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करें. इसी प्रकार के और भी खबरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे Whatsapp Group को ज्वाइन करें और हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को भी फॉलो करें.

Read more-Vivo X100s और X100 Pro मोबाइल्स ग्लोबली लॉन्च, जानें प्राइस और फीचर्स…

WhatsAppEmailGmailCopy LinkXWordPressAmazon Wish ListLinkedInFacebookSnapchatSlashdotTelegramViberYahoo MailTrelloTwitterMessengerBlogger

Leave a comment