Realme 9i 5G Phone Review

82 / 100

Realme 9i 5G Phone Review: जानें कितना है प्राइस और कैसी है स्पेसिफिकेशन्स

Realme 9i 5G Phone Review
Realme 9i 5G Phone Review

realme 9i 5G (Metallica Gold, 4GB RAM, 64GB Storage)

By Now: https://amzn.to/3Ur3JYP

Realme 9i 5G Phone Review:

Realme 9i 5G Phone Review:जैसा की आप सब जानते होंगे Realme एक स्मार्टफ़ोन निर्माता कम्पनी है, हाल ही में कम्पनी ने अपने Realme 9i 5G Phone को भारतीय बाज़ार में लांच कर रहा है, जिसे काफी पसंद भी किया जा रहा है.

क्या सही में Realme 9i एक दमदार स्मार्टफोन है और क्या आपके लिए एक अच्छा बजट फोन साबित होगा? इन सब सवालों के जवाब आज हम आपको अपने रिव्यू में दे रहे हैं।

Realme 9i Review: वैसे तो भारत में कई ऐसे फोन्स हैं जो कम कीमत में आते हैं। लेकिन हाल ही में एक ऐसा फोन लॉन्च किया गया है जो 13,999 रुपये की शुरुआती कीमत में आता है। यह फोन है Realme 9i. इसमें कई ऐसे फीचर्स दिए गए हैं जो बजट यूजर्स को बढ़िया एक्सपीरियंस देने में मदद कर सकते हैं। लेकिन क्या सही में Realme 9i एक दमदार स्मार्टफोन है और क्या आपके लिए एक अच्छा बजट फोन साबित होगा? इन सब सवालों के जवाब आज हम आपको अपने रिव्यू में दे रहे हैं।

Realme 9i Design-Display:

Realme 9i 5G Phone

जब भी हम कोई फोन खरीदते हैं तो उसका डिजाइन हमारे लिए बेहद ही अहम होता है। इस फोन का डिजाइन काफी सिंपल है बिल्कुल एक ऑर्डेनेरी फोन की तरह। फोन के वॉल्यूम और पावर बटन एकदम एलाइन्ड हैं और आप उन्हें आसानी से एक्सेस कर सकते हैं। राइट साइड में पावर बटन तो लेफ्ट साइड में वॉल्यूम बटन है। फोन का बैक पैनल काफी ग्लॉसी है और इस पर फिंगरप्रिंट छप जाते हैं। वहीं, फोन काफी स्लिपरी है। लेकिन अगर आप फोन कवर लगाकर इसका इस्तेमाल करते हैं तो आपको किसी तरह की कोई दिकक्त नहीं आएगी। कुल मिलाकर फोन का डिजाइन ट्रेडिशनल कहा जा सकता है।

डिस्प्ले की बात करें तो Realme 9i में 6.6 इंच फुल-एचडी+ अल्ट्रा स्मूद डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080×2412 है। इसका मैक्सिमम रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज है। वहीं, इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 90.8% है। फोन के व्यूइंग एक्सपीरियंस की बात करें तो यह काफी अच्छा रहा। आप किसी भी प्लेटफॉर्म पर वीडियो देखें आपको एक्सपीरियंस अच्छा ही मिलने वाला है। हां, अगर फोन में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट होता तो व्यूइंग क्वालिटी और भी शानदार हो सकती थी। लेकिन कीमत के हिसाब से ये फीचर्स काफी अच्छे नजर आ रहे हैं। वीडियो देखने के दौरान फोन में किसी तरह का कोई ग्लिच भी नहीं दिखा। ऐसे में इस सेगमेंट में इस फोन को पूरे नंबर दिए जा सकते हैं।

Realme 9i: Performance

Realme 9i की परफॉर्मेंस की बात की जाए तो यह अच्छी रही। इसमें हमें किसी तरह की कोई दिक्कत महसूस नहीं हुई। फोन में मल्टीटास्किंग के लिए Snapdragon 680 प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ पेयर करने के लिए Adreno 610 जीपीयू, 6 जीबी तक की LPDDR4X रैम उपलब्ध कराई गई है। साथ ही अगर यूजर्स चाहें तो आप इसकी रैम को एक्सपेंड भी कर सकते हैं। यूजर्स इस फोन में 5 जीबी रैम एक्सपेंड कर सकते हैं। ऐसे में फोन की रैम 11 जीबी तक हो जाती है। जब भी आपको परेशानी आए फोन स्लो चलने की या फिर फोन में मल्टीटास्किंग काम बेहतर न होने की तो आप रैम एक्सपेंड कर सकते हैं। फोन में आप कई ऐप्स का इस्तेमाल एक साथ कर पाएंगे और वो भी बिना किसी हैंग इश्यू के। फोन की स्टोरेज 128 जीबी तक की है। वैसे तो यह काफी है लेकिन अगर फिर भी आप चाहें तो आप इसकी स्टोरेज को 1 टीबी तक माइक्रोएसडीकार्ड के जरिए बढ़ा सकते हैं।

गेमिंग की बात की जाए तो फोन में आप लो ग्राफिक्स वाले गेम बढ़िया तरीके से खेल पाएंगे लेकिन बहुत हैवी ग्राफिक्स वाले गेम अगर आप लंबे समय तक खेलेंगे तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन अगर आप एक मॉडरेट यूजर हैं और आपको बहुत ज्यादा गेमिंग पसंद नहीं है तो आपको यह फोन पसंद आ सकता है।

OS की बात करें तो फोन का इंटरफेस काफी स्मूद है लेकिन क्लीन नहीं कहा जा सकता। फोन में कई प्री-इंस्टॉल्ड ऐप्स हैं जिनमें से कुछ शायद ही आप इस्तेमाल करें। इन्हें आप डिलीट कर सकते हैं। इससे फोन का स्पेस भी खाली हो जाएगा और आपको एक क्लीन इंटरफेस का अनुभव मिलेगा। यह फोन Android 11 के साथ आता है जो Realme UI 2.0 पर आधारित है। इसके साथ फोन में कई बढ़िया फीचर्स भी मिलेंगे जो आपको बेहतर अनुभव उपलब्ध कराएंगे। फोन में आपको किसी तरह के विज्ञापन देखने को नहीं मिलेंगे और आपको एक स्मूद एक्सपीरियंस मिलेगा।

Realme 9i Battery:

कीमत के हिसाब यह सेगमेंट अच्छा रहा। फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। इसके अलावा 33 वॉट डार्ट चार्ज सपोर्ट भी उपलब्ध कराया गया है। कंपनी ने ऐसा दावा किया है कि यह फोन 0 से 100 प्रतिशत तक 70 मिनट में चार्ज हो जाता है। हमारी टेस्टिंग के दौरान फोन को 5 फीसद पर चार्जिंग लगाने के 20 मिनट बाद इसकी बैटरी 40 फीसद चार्ज हुई। देखा जाए तो कहीं न कहीं कंपनी का दावा सही है। बैटरी की ड्यूरेबिलिटी की बात करें तो यह ठीक रही। मैं इसे अमेजिंग तो नहीं कहूंगी लेकिन नॉर्मल यूसेज के लिए ठीक है। मॉडरेट यूसेज में आपके फोन की बैटरी एक दिन या उससे कुछ ज्यादा चल सकती है। चार्जिंग के दौरान फोन के गर्म होने या चार्जर के गर्म होने की भी कोई दिक्कत नहीं आई। कुल मिलाकर इस सेगमेंट ने भी मुझे संतुष्ट किया।

Realme 9i Camera:

Realme 9i 5G Phone Review

आजकल बजट कीमत में अच्छे कैमरे वाले स्मार्टफोन्स लॉन्च किए जा रहे हैं। इन्हीं में से एक फोन Realme 9i भी है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप का प्राइमरी सेंसर 50 मेगापिक्सल का Samsung सेंसर है। दूसरा 2 मेगपिक्सल का मैक्रो कैमरा और तीसरा 2 मेगापिक्सल का पोट्रेट कैमरा है। फोन से दिन की रोशनी में तो फोटो बढ़िया आती हैं। इसके कलर्स काफी क्रिस्प आते हैं। फोटो क्वालिटी अच्छी है इस स्थिति में। रात की बात करें तो अगर किसी जगह पर रोशनी अच्छी है तो फोटो क्वालिटी आपको पसंद आएगी। लेकिन अगर रोशनी बहुत अच्छी नहीं है तो आपको उतने बेहतर रिजल्ट नहीं मिल पाएंगे। लेकिन इससे कॉम्प्रॉमाइज किया जा सकता है। फोन की कीमत के हिसाब से फोन के ये फीचर्स एकदम परफेक्ट हैं।

अगर सेल्फी कैमरा की बात करें तो आपको 16 मेगापिक्सल का Sony IMX471 कैमरा मिलेगा। इससे आप बढ़िया सेल्फी ले पाएंगे और अगर आपको अपनी फोटोज को सोशल मीडिया पर शेयर करने का शौक है तो आपको इसकी क्वालिटी पसंद आएगी। फोन में कई कैमरा फीचर्स दिए गए हैं जिसमें फोटो, पोट्रेट, टाइम लैप्स, एक्सपर्ट, पैनोरामा, स्लो-मो जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कुल मिलाकर कैमरा सेगमेंट में यह फोन मुझे पसंद आया। नीचे मैंने फोन के कैमरा सैंपल्स दिए हैं और यहां देख सकते हैं फोन के कैमरा क्वालिटी।

Realme 9i Verdict:

हमारे एक्सपीरयंस का ओवरऑल वरडिक्ट जानने से पहले इसकी कीमत पर नजर डालते हैं। फोन के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है। वहीं, 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है। कीमत के हिसाब से कंपनी ने फीचर्स का तालमेल अच्छा बिठाया है। फोन में परफॉर्मेंस से लेकर कैमरा तक सब कुछ अच्छा रहा। थोड़ी बहुत कमियां सब में होती हैं जिन्हें नजरअंदाज किया जा सकता है। अगर आप अपने लिए सस्ता फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो इस फोन पर नजर डाल सकते हैं।

हमने इस आर्टिकल में Realme 9i Price in India और Specification सारी जानकारी साझा की है, अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करें. इसी प्रकार के और भी खबरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे Whatsapp Group को ज्वाइन करें और हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को भी फॉलो करें.

Read more- Vivo X100s और X100 Pro मोबाइल्स ग्लोबली लॉन्च, जानें प्राइस और फीचर्स…

WhatsAppEmailGmailCopy LinkXWordPressAmazon Wish ListLinkedInFacebookSnapchatSlashdotTelegramViberYahoo MailTrelloTwitterMessengerBlogger

Leave a comment