TVS Apache RTR 160 4V

87 / 100

TVS Apache RTR 160 4V अपने कमाल के फीचर्स के साथ मचा रही है धमाल

TVS Apache RTR 160 4V:

बता दे की TVS Apache RTR 160 4V एक बेहतरीन बाइक है/ जो कि आपको कम कीमत में बेहतरीन पावर और फीचर्स के साथ स्पोर्टी लुक में आती है। अगर आप भी एक नई सस्ती स्पोर्ट बाइक खरीदने की सोच रहे हैं, तो फिर यह पोस्ट आपके लिए होने वाला है। इस पोस्ट में TVS Apache RTR 160 4V के बारे में सारी जानकारी दी गई है। यह एक कम कीमत पर आने वाली बेहतरीन बाइक है, जो की आधुनिक फीचर्स और बेहतरीन पावर के साथ आती है।

 

TVS Apache RTR 160 4V Colours:

TVS Apache RTR 160 4V को भारतीय बाजार में कुल चार वेरिएंट और चार रंग विकल्पों में पेश किया जाता है। इसे Racing Red, Knight Black, Matt Black और Metallic Blue शामिल हैं। इसके अलावा इसे खास एडीशन में भी पेश किया जाता हैं। इसका कुल वजन 144kg का हैं। और इसे 800mm सीट हाईट मिलती हैं।

TVS Apache RTR 160 4V on road price in India:

TVS Apache RTR 160 4V की कीमत भारतीय बाजार में 1.48 लाख रुपए से शुरू होकर 1.57 लाख रुपए ऑन रोड दिल्ली है। आप इसकी बुकिंग ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से या फिर अपने नजदीकी डीलरशिप पर सहायता से भी कर सकते हैं।

TVS Apache RTR 160 4V  एक बेहतरीन बाइक है जो कि आपको कम कीमत में बेहतरीन पावर और फीचर्स के साथ स्पोर्टी लुक में आती है। अगर आप भी एक नई सस्ती स्पोर्ट बाइक खरीदने की सोच रहे हैं, तो फिर यह पोस्ट आपके लिए होने वाला है। इस पोस्ट में टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4V के बारे में सारी जानकारी दी गई है। यह एक कम कीमत पर आने वाली बेहतरीन बाइक है, जो की आधुनिक फीचर्स और बेहतरीन पावर के साथ आती है।

TVS Apache RTR 160 4V on road price in India:

TVS Apache RTR 160 4V की कीमत भारतीय बाजार में 1.48 लाख रुपए से शुरू होकर 1.57 लाख रुपए ऑन रोड दिल्ली है। आप इसकी बुकिंग ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से या फिर अपने नजदीकी डीलरशिप पर सहायता से भी कर सकते हैं।

TVS Apache RTR 160 4V
TVS Apache Apache  RTR 160 4V

इसके अलावा आप बाइक को 20,000 रुपए की डांस पेमेंट पर अपने घर लेकर जा सकते हैं  जिसके बाद आपको अगले 3 सालों तक 10% ब्याज दर के साथ हमने 4,627 रुपये का EMI जमा करवाना होगा। हालांकि यह Emi प्लान आपके शहर और डीलरशिप पर अलग हो सकता है।

TVS Apache RTR 160 4V Features list:

सुविधाओं में इसे फूल एलइडी लाइटिंग सेटअप के साथ पेश किया जाता है, जिसमें की एलइडी हैडलाइट और टेल लाइट यूनिट शामिल है। हालांकि टर्न इंडिकेटर हैलोजन में ही मिलता है। अन्य हाईलाइट में से फूली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और टर्न बाई टर्न नेविगेशन सिस्टम की भी सुविधा मिलती है। नए फीचर्स के तौर पर इसे टच स्टार्ट और इंजन क्रैंक के साथ एक टच स्टार्ट की सुविधा दी गई है। बेहतर सुरक्षा के लिए इसे सिंगल चैनल एबीएस से लैस किया गया है।

TVS Bike Apache RTR 160 4V
features

स्मार्टफोन कनेक्टिविटी की सहायता से आप बाइक के स्क्रीन पर कॉल अलर्ट एसएमएस अलर्ट और ईमेल अलर्ट जैसी सुविधाओं की नोटिफिकेशन को प्राप्त कर सकते हैं। यह सिंगल सीट और ड्यूल सेट ऑप्शन के साथ आती है।

Feature TVS Apache Apache  RTR 160 4V Variants
Engine 159.7cc BS6, Single-cylinder, Oil-cooled Four-valve
Power 17.31 bhp at 9,250rpm
Torque 14.73 Nm at 7,250rpm
Brakes Front and Rear Disc with ABS
Weight 146 kg
Fuel Tank Capacity 12 liters
New Features – New headlamp assembly with DRL
– Gear shift indicator
– Three ride modes (Urban, Sport, Rain)
TVS SmartXonnect Bluetooth Connectivity (Top-end and Special Edition) Yes
Special Edition Features – Adjustable clutch and brake levers
– Exclusive Matte Black color with red alloy wheels
– New seat pattern
Colors Available Racing Red, Metallic Blue, Knight Black
Suspension Telescopic front forks, Preload-adjustable rear mono-shock
Variants 1 Special Edition, 3 Standard Variants

TVS Apache RTR 160 4V Engine:

TVS Apache RTR 160 4V बाइक को पावर देने के लिए 159.7 सीसी सिंगल सिलेंडर ऑयल कूल्ड इंजन का प्रयोग किया जाता है, यह इंजन 9250 आरपीएम पर 17.55 बीएचपी और सपोर्ट मोड में 7250 आरपीएम पर 14.73 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। यह 160 सीसी सेगमेंट की सबसे सबसे शक्तिशाली बाइक मानी जाती है। इसमें आपको फाइव स्पीड गियर बॉक्स की सुविधा मिलती है। बेहतर ड्राइविंग के लिए इसे तीन राइटिंग मोड मिलते हैं, जिसमें की स्पोर्ट, अर्बन और रैन मोड शामिल है।

TVS Bike Apache RTR 160 4V
TVS Bike Apache  RTR 160 4V

बाइक का टॉप स्पीड 114 किलोमीटर प्रति घंटा का है| कंपनी दावा करती है कि इसमें आपको 41.4 kmpl का माइलेज मिलता है। और इसके अलावा इसके इंजन को भारत सरकार की नई OBD2 के तहत संचालित किया गया है, जो की 20% एथेनॉल मिश्रित पर चलने के लिए तैयार हैं।

TVS Apache RTR 160 4V Suspension and Breaks:

बाइक में बेहतरीन हैंडलिंग और कंट्रोल के लिए काफी काम किया गया है। इसे सामने की तरफ टेलीस्कोप फ्रॉक के साथ स्प्लिट कैंडल फ्रेम और पीछे की तरफ शॉक अब्जॉर्बर सस्पेंशन सेटअप के साथ लैस किया गया है। इसके अलावा बेहतरीन ब्रेकिंग के लिए ऐसे सामने की तरफ 270mm डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ 130mm ड्रम ब्रेक दिए गए हैं, जो की ड्यूल पिस्टन कैलिपर्स के साथ आता है।

2023 TVS Apache RTR 160 4V SE E20 Review & Festive Offers | Discount | Price & Features.

इसके अलावा इसे आगे पीछे दोनों तरफ 17 इंच के एलॉय व्हील्स के साथ ट्यूबलेस टायर्स मिलता है।

TVS Apache RTR 160 4V Rivals:

इसका मुकाबला भारतीय बाजार में सीधी तौर पर Suzuki Gixxer,  Pulsar N160Hero Xtreme 160R के साथ होता है।

WhatsAppEmailGmailCopy LinkXWordPressAmazon Wish ListLinkedInFacebookSnapchatSlashdotTelegramViberYahoo MailTrelloTwitterMessengerBlogger

Leave a comment