Samsung Galaxy S24 Ultra Release Date in India, मार्केट में गर्दा मचाने आ रहा है ये नया फोन, Apple के उड़े होश
Samsung Galaxy S24 Ultra Release Date in India:
दक्षिण कोरिया के मोबाइल कंपनी सैमसंग ने अपने नए Galaxy सीरीज के स्मार्टफोन को लॉन्च करने का ऐलान कर दिया है। ये फोन सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में बना हुआ है। सैमसंग इस बार Apple कड़ी टक्कर दे सकता है। इस समय हर तरफ AI का जलवा मचा हुआ है।
सैमसंग के इस नए स्मार्टफोन में भी तगड़ा AI फीचर देखने को मिलेगा। सैमसंग कंपनी अपने गैलेक्सी सीरीज के स्मार्टफोन को कुल 3 वेरिएंट Samsung Galaxy S24, Samsung Galaxy S24 Plus और Samsung Galaxy S24 Ultra में लॉन्च करेगा। आज के इस ख़बर में आपको सैमसंग के इस स्मार्टफोन के बारे में हर जानकारी प्राप्त हो जाएगा।
Samsung Galaxy S24 Ultra Display
सैमसंग गैलेक्सी सीरीज के इस नए स्मार्टफोन में आपको डिस्प्ले भी काफी अमेजिंग देखने को मिल जायेगा। इस फोन में 6.8 इंच का Dynamic AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। जिसका रेजोल्यूशन साइज 1440×3200 और स्क्रीन डेंसिटी (516 PPI) का है। इसके अलावा 120 Hz का रिफ्रेश रेट भी मिल रहा है। जिससे की स्मार्टफोन काफी स्मूद चलता है। Bezel-less के साथ पंच-होल डिस्पले भी शामिल है।
Samsung Galaxy S24 Ultra Camera
सैमसंग के इस आने वाले स्मार्टफोन में कैमरा भी काफी शानदार दिया गया है। इस फोन में क्वाड कैमरा सेटअप मौजूद है। 200 MP का प्राइमरी कैमरा, 12 MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा, 10 MP का टेलिफोटो कैमरा 3x जूम के साथ मिल रहा है। साथ ही 50 MP का 5x जूम कैमरा भी देखने को मिलेगा। और एलईडी फ्लैशलाइट भी शामिल है। वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए। 8k @24fps का सुविधा भी उपलब्ध है। वहीं सामने की तरफ सेल्फी के लिए। 12 MP का कैमरा सेटअप मिल रहा है। सेल्फी कैमरे के मदद से 4k @30 fps पर वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।
Samsung Galaxy S24 Ultra Processor
सैमसंग के इस आने वाले स्मार्टफोन Samsung Galaxy S24 में काफी तगड़ा प्रोसेसर यूज किया गया है। गैलेक्सी सीरीज के इस नए फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 का इस्तेमाल किया गया है। जो की Qualcomm का बहुत ही फेमस और पावरफुल प्रोसेसर माना जाता है।
Samsung Galaxy S24 Ultra Battery & Charger
सैमसंग गैलेक्सी सीरीज के नए स्मार्टफोन में 5000 mAh की बड़ी बैटरी उपलब्ध है। 45W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट USB Type-C के साथ दिया गया है। सैमसंग के इस फोन को 0% से लेकर 100% तक पूरा चार्ज होने में लगभग 30 से 35 मिनट तक का समय लगता है। एक बार पूरा चार्ज होने के बाद 12 घंटे तक इस फोन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Samsung Galaxy S24 Ultra Launch Date in India
सैमसंग मोबाइल निर्माता कंपनी के ओर से इस बात का खुलासा नहीं हुआ है। की कंपनी अपने इस गैलेक्सी सीरीज के नए स्मार्टफोन को कब लॉन्च करेगा। लेकिन फेमस टेक्नोलॉजी वेबसाइटों का मानना है। की सैमसंग अपने इस नए फोन को आने वाले साल 2024 में 17 जनवरी को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर सकता है।
Samsung Galaxy S24 Ultra Price in India
सैमसंग गैलेक्सी सीरीज के आने वाले नए स्मार्टफोन के कीमतों की जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। हालांकि टेक्नोलॉजी विशेषज्ञ का कहना है। की सैमसंग अपने इस नए फोन को लगभग 92,999 रुपए के बजट में पेश कर सकता है।
Samsung Galaxy S24 Ultra Specification
FaQ-
Samsung has announced the launch of its new Galaxy series smartphones, including the Samsung Galaxy S24, Galaxy S24 Plus, and Galaxy S24 Ultra. The information provided includes details about the display, camera, processor, battery, and charger specifications of the Samsung Galaxy S24 Ultra. However, the exact release date in India has not been disclosed by the company.
Here’s a summary of the key specifications:
Samsung Galaxy S24 Ultra Display:
- 6.8-inch Dynamic AMOLED display
- Resolution: 1440×3200 pixels
- Screen density: 516 PPI
- 120 Hz refresh rate
- Bezel-less punch-hole display
Samsung Galaxy S24 Ultra Camera:
- Quad-camera setup
- 200 MP primary camera
- 12 MP ultra-wide-angle camera
- 10 MP telephoto camera with 3x zoom
- 50 MP camera with 5x zoom
- LED flashlight
- 8K video recording at 24fps
- 12 MP selfie camera
- 4K video recording at 30fps
Samsung Galaxy S24 Ultra Processor:
- Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3
- Octa-core processor (3.3 GHz single core, 3.2 GHz penta-core, 2.3 GHz dual-core)
Samsung Galaxy S24 Ultra Battery & Charger:
- 5000 mAh battery
- 45W fast charging support
- USB Type-C port
- Approximately 30-35 minutes for a full charge
- Up to 12 hours of usage on a full charge
Samsung Galaxy S24 Ultra Launch Date in India:
- The specific launch date in India is not mentioned in the provided information.
- Speculations suggest a possible launch date of January 17, 2024.
Samsung Galaxy S24 Ultra Price in India:
- The exact pricing information is not available.
- Estimated price is around INR 92,999.
Samsung Galaxy S24 Ultra Specification:
- Model: Samsung Galaxy S24 Ultra
- RAM: 12 GB
- Internal Storage: 256 GB
- Dual SIM support
- Network: 5G supported in India + 4G VoLTE, 3G, 2G
For the “eska faq ready kro” request, it seems like you’re asking for a Frequently Asked Questions (FAQ) section. If you have specific questions about the Samsung Galaxy S24 Ultra, feel free to ask, and I’ll provide answers to the best of my knowledge.