AI Photo Generator/AI Se Photo Kaise Banaye Free

71 / 100

AI Photo Generator-अब AI अब एक सेकंड में आपकी फोटो बना देगा

AI Se Photo Kaise Banaye Free
AI Se Photo Kaise Banaye Free

जैसा कि आप जानते हैं की कि आज के समय में AI यानी Artificial Intelligence का का बहुत ही ज्यादा चर्चा चल रहा है इसकी मदद से लोग अपना ऑफिस का काम राइटिंग फोटो एडिटिंग वीडियो एडिटिंग और भी ढेर सारे काम बहुत ही कम समय में कर रहे हैं

जबकि इन कामों को करने में इंसान को कई दिन लग जाते हैं और AI इन सभी कामों को इतने अच्छे ढंग से कर देता है कि यकीन करना मुश्किल हो जाता है कि यह काम किसी इंसान ने किया है या AI से कराया है

आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से AIकी दुनिया में चलेंगे और AI से Photo Generate करना सिखाएंगे.

इन AI Creator टूल्स में आप अपना फोटो बहुत ही आसानी से बना सकते हैं .और इसके अलावा आप कोई भी चीज का इमेज तैयार कर सकते हैं.

ये Text To Image कांसेप्ट पर काम करता है यानि की आप कुछ भी AI Image Generator टूल में जाकर जो चीज आप बनाना चाहते हैं उसको टेक्स्ट में टाइप करके लिखेंगे और सबमिट कर देंगे.

उसके बाद AI Image Creator टूल इसको पढ़ कर ठीक वैसा ही चीज बनाकर दे देगा वह भी कुछ ही सेकंड में.

आप इस फोटो को डाउनलोड करके रख सकते हैं और आपको बता दें की ये Full HD AI Image बना कर देता हैं.

लेकिन यहाँ पर सारा खेल उस टेक्स्ट का हैं जिसे आप AI की भाषा में Prompt करते हैं. इस Prompt को आप जितना साफ तरीके से AI को समझा के लिखेंगे उतना ही आपका फोटो बेस्ट क्वालिटी में बना कर देगा.

आइये आपको बताते हैं की AI की मदद से आपना खुद का फोटो और किसी भी वस्तु का फोटो कैसे बनायेंगे.

AI Se Photo Kaise Banaye

किसी भी AI Generate फोटो को कहाँ से डाउनलोड करेंगे या खुद का AI Generate फोटो कैसे बनायेंगे आइये देखते हैं.

सबसे पहले आप अपना मोबाइल में ब्राउज़र को खोलेंगे.

इसके बाद ब्राउज़र के सर्च बार में Lexica.art टाइप करें और सर्च बटन पर क्लिक करें.

अब आपको सबसे ऊपर में Lexica.art की वेबसाइट दिखेगी उस पर क्लीक करके उसे खोल लें.

AI Se Photo Kaise Banaye Free
AI Se Photo Kaise Banaye Free

नोट: आपको बता दें की इसमें आप दो तरह से फोटो का इस्तेमाल कर सकते हैं पहला की आप इसके सर्च बार में किसी भी चीज का फोटो सर्च करें तो आपको तुरत ही उससे रिलेटेड बहुत सारे फोटो देखने को मिलेंगे आप उनको डाउनलोड कर सकते हैं. और दूसरा इस्तेमाल ये हैं की आप  Prompt देकर खुद का फोटो बना सकते हैं.

जैसे आपको AI जनरेटेड Monk का फोटो चाहिय तो आप सर्च बार में Monk टाइप करके सर्च कर दें.

आपके सामने बहुत सारे Monk के AI जनरेटेड इमेज आ जायेंगे आप उनको डाउनलोड कर सकते हैं.

उन फोटो में आपको जो भी फोटो अच्छी लग रही है उसको क्लिक करें, नीचे डाउनलोड का बटन मिल जायेगा उस पर क्लिक करके डाउनलोड कर लें.

अपना खुद का फोटो AI में कैसे बनायें

अब आपको बताते हैं की खुद का फोटो इस AI टूल में कैसे बना सकते हैं काफी आसान है चलिए इसे भी जान लेते हैं.

सबसे पहले आप Lexica टूल को ऊपर की ओर स्क्रोल करें आपको दो ऑप्शन मिलेंगे Search और Generate

आप Generate बटन पर क्लिक कर दें.

अब आपके स्क्रीन पर नया पेज open होगा उसमें आपको Get started बटन पर क्लिक कर देना है.

अब आपको इसमें एक अकाउंट बनाना है आप Continue with Google बटन पर क्लिक कर दें.

अब आपको अपना Google अकाउंट सेलेक्ट कर लेना है. आपका अकाउंट एक्टिव हो जायेगा.

नोट: ध्यान दें अपने जिस भी फोटो को AI इमेज बनाना है वो फोटो बिलकुल सीधी होनी चाहिए यानि आपका चेहरा सीधा होना चाहिए.

अब आपको सबसे ऊपर में Upload Image का बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें.

आपका गैलरी खुल जायेगा वहां से अपना फोटो सेलेक्ट कर लें, आपका फोट टूल में आ जायेगा.

अब नीचे आपको अपने फोटो को कैसा बनाना चाहते हैं वो Prompt टाइप करें.

उसके बाद पेज को नीचे स्क्रोल करें आपको Generate का बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दें.

कुछ मिनट के बाद आपका AI जनरेटेड फोटो नीचे बनाकर तैयार हो जायेगा. इसमें काफी सारे फोटो अलग अलग पोज में बनाकर देगा आपको जो भी अच्छा लगे उसको क्लिक करके डाउनलोड कर लें.

AI से रिलेटेड ऐसी ही पोस्टों को पढ़ने के लिए हमें फॉलो करें.

यहां पर आपको और भी पोस्टों के बारे में बताया गया है कि AI से पोस्ट कैसे लिखवाया या अपनी फोटो के पीछे AI से बैकग्राउंड को कैसे लगवाएं. उन पोस्टों को पढ़ने के लिए नीचे दी गई पोस्ट लिंक पर क्लिक करें.

read more-Remaker AI Face Swap Free Background-फ्री में फेस शॉप के पीछे बैकग्राउंड को कैसे जोड़ें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now    

Leave a comment