Animal Box Office Collection Day 2

88 / 100

Animal Box Office Collection Day 2: Animal बॉक्स ऑफिस आज भी कर रही है धमाल कर सकती है आज इतनी कमाई…

 

हमारे एक और बेहतरीन Blog में आपका स्वागत है। आज के इस आर्टिकल में हम Animal Box Office Collection के बारे में बात करेंगे। जब से Animal मूवी की घोषणा  हुई थी, तब से ही यह चर्चा का केंद्र बनी हुई है। आज हर दूसरा व्यक्ति इस फिल्म के विषय में बात कर रहा है। इस फिल्म को अंततः आज बॉक्स ऑफिस पर 1 दिसंबर को रिलीज़ हो चुकी है। इस फिल्म में अपको एक से बढ़कर एक दिग्गज कलाकार देखने को मिलेंगे।

लीड रोल में रणबीर कपूर दिख रहे है। वही Rashmika उनकी प्रेमिका और पत्नी का किरदार निभाते हुए दिख रही हैं। अनिल कपूर ने रणबीर के पिता की भूमिका अदा की है। बॉबी देओल ने फिल्म में सॉलिड रोल किया है। उन्हे भी खूब प्रशंसा प्राप्त हो रही है। फिल्म के मेकर्स को काफी उम्मीद है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर सकती है। फिल्म ने advance booking भी अच्छी खासी की है। दर्शकों के बीच फिल्म को लेकर भारी उत्साह है।

Animal Box Office Collection Day 2:

अगर हम इस फिल्म के दुसरे दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर नज़र डालें तो इसने दुसरे दिन  तक़रीबन ₹ 25 Cr की कमाई कर सकती है। यह आकड़े मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है।

Animal Box Office Collection Day 1:

आज फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर दूसरा दिन है, लोगो ने भर भर के टिकट्स बुक किए है। ढेर सारे मीडिया रिपोर्ट्स इस Animal Box Office Collection पर अपने विचार प्रकट कर रहे है। अगर हम Sacnilk के रिपोर्ट्स पे विश्वास करे तो Animal Box Office Collection की अनुमानन कमाई 50 करोड़ से ऊपर की हो सकती है।

Animal Box Office Collection Table:

Day

India Net Collection

Day 1 [1st Friday]

₹ 61 Cr

Day 2 [1st Saturday]

₹ 25 Cr

Total

₹ 86 Cr

Animal Movie Cast:

Actor

Character

Ranbir Kapoor

Arjan Vailly Singh

Anil Kapoor

Balbir Singh

Bobby Deol

(Character name not provided)

Rashmika Mandanna

Geetanjali “Geeta” Singh

Tripti Dimri

(Character name not provided)

Saurabh Sachdeva

Ex-Convict

Shakti Kapoor

(Character name not provided)

Prem Chopra

(Character name not provided)

Suresh Oberoi

(Character name not provided)

Fahim Fazli

Khan

Shafina Shah

Younger Wife

Siddhant Karnick

(Character name not provided)

Saurabh Sachdeva

(Character name not provided)

Maganti Srinath

Karthik, Geetanjali’s brother

Animal Movie Cast

अगर Animal Movie Cast पर एक नजर डाले, तो इसमें एक से बढ़कर एक टॉप क्लास आर्टिस्ट देखने को मिल जाते है। एक तरफ लीड रोल में रणबीर कपूर दिख रहे तो दूसरे तरफ सपोर्टिंग रोल में अनिल, बॉबी जैसे एक्टर्स दिख रहे है।

Animal Movie Budget:

इस फिल्म में इतने महंगे स्टार की श्रेणी ने फिल्म के बजट को बढ़ा दिया है। एक रिपोर्ट्स के अनुसार इस फिल्म का बजट तकरीबन 100 करोड़ रूपये है। अब ऐसे में देखने वाली बड़ी बात यह है कि क्या यह बजट Animal Box Office Collection से कवर हो पाती है या नही।

Animal Movie Director

Sandeep Vanga Reddy on his films, processes and beliefs | Film Companion

Animal movie को डायरेक्ट किया है संदीप रेड्डी वांगा ने। वांगा एक प्रयोगधर्मी निर्देशक में रूप में जाने जाते है। इनकी फिल्मे विवाद में रहा करती है। इनकी पिछली फिल्म कबीर सिंह थी, जिसने काफी सुर्खियां बटोरी थी।

Animal VS Sam Bhahdur:

बॉक्स ऑफिस पर एक ही दिन दो दिग्गज अभिनेताओ की फिल्मे टकरा रही है। अब ऐसे में देखने वाली बड़ी बात होगी क्या एनिमल सैम बहादुर को टक्कर दे पाएगी या नहीं। यह दोनों ही फिल्मे अलग अलग विषयों पर आधारित है। अब ऐसे में ये भी हो सकता है कि दोनों ही फिल्मे लोगो को पसंद आ जाए।

Animal Movie Trailer:

ANIMAL (OFFICIAL TRAILER): Ranbir Kapoor | Rashmika M, Anil K, Bobby D | Sandeep Vanga | Bhushan K

क्या फिल्म गदर 2 का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी?

इस फिल्म की स्पर्धा गदर 2 से है। गदर 2 ने बॉक्स आफिस पर तहलका मचाया था। ऐसी ही उम्मीद इस फिल्म से भी की जा रही है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा कि पहले ही दिन यह गदर 2 को पीछे छोड़ सकती है।

WhatsAppEmailGmailCopy LinkXWordPressAmazon Wish ListLinkedInFacebookSnapchatSlashdotTelegramViberYahoo MailTrelloTwitterMessengerBlogger

Leave a comment