- Fighter Teaser Out: ‘फाइटर’ का टीज़र रिलीज़; ऋतिक, दीपिका और अनिल कपूर के लुक ने सबका ध्यान खींचा
Fighter Teaser Out: फाइटर (Fighter) फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) पहली बार स्क्रीन शेयर कर रहे हैं। इसी बीच फाइटर फिल्म का टीज़र (Fighter Teaser Out) आज रिलीज़ किया गया है। इस टीज़र में एक्शन सीन्स ने सभी का ध्यान खींचा है।
Contents
Fighter Teaser Out:
फाइटर फिल्म के निर्माता आज फिल्म का टीज़र (Fighter Teaser Out ) रिलीज़ किया है। इस 1 मिनट 13 सेकंड के टीज़र में ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर के दमदार लुक ने सभी का ध्यान खींचा है। टीज़र में ऋतिक रोशन हाथ में तिरंगा लेकर हेलिकॉप्टर से उतरते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस सीन के बैकग्राउंड में वन्दे मातरम का संगीत सुनाई दे रहा है।
ऋतिक-दीपिका की केमिस्ट्री
फाइटर फिल्म के टीज़र में ऋतिक और दीपिका की जबरदस्त केमिस्ट्री दिखाई गई है। इस टीज़र में दोनों का लिप-लॉक सीन भी दिखाया गया है। दीपिका ने फाइटर फिल्म का टीज़र सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस टीज़र को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा, “फाइटर फॉरएवर”
Fighter Movie Star Cast:
फाइटर फिल्म में ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर मुख्य किरदार निभा रहे हैं। इस फिल्म में ऋतिक रोशन स्क्वाड्रन लीडर समशेर पठानिया उर्फ पॅटी की भूमिका में दिखाई देंगे। वहीं दीपिका पादुकोण स्क्वाड्रन लीडर मीनल राठोड उर्फ मिनी की भूमिका निभाएंगी। इस फिल्म में अनिल कपूर कमांडिंग ऑफिसर कैप्टन राकेश जयसिंह उर्फ रॉकी की शानदार भूमिका में दिखाई देंगे। इस फिल्म में कलाकारों के एक्टिंग को देखने के लिए दर्शकों को बेसब्री है।
Fighter Release Date – कब होगी रिलीज फाइटर?
फाइटर फिल्म का बजट 250 करोड़ बताया जा रहा है। सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित फाइटर फिल्म 25 जनवरी 2024 को रिलीज़ होने वाली है। सिद्धार्थ आनंद की वॉर, बँग बँग जैसी फिल्मों को कई लोगों ने पसंद किया है। अब यह देखना होगा कि फाइटर फिल्म को भी दर्शकों की पसंद मिलेगी या नहीं।
इस फिल्म का निर्माण यशराज फिल्म्स ने किया है। यह यशराज बैनर के तहत आने वाली पांचवीं स्पाई फिल्म है। इससे पहले उनके एक था टायगर, टायगर जिंदा है, वॉर, पठान और टायगर 3 ये चार फिल्में रिलीज़ हो चुकी हैं।
फाइटर फिल्म की कहानी फायटर जेट्स के इर्द-गिर्द घूमती है। जबकि फाइटर भारत की पहली एरियल एक्शन फिल्म है। सिद्धार्थ आनंद के बारे में बात करें तो उन्हें फाइटर से बहुत उम्मीदें हैं। इस फिल्म की स्क्रिप्ट रेमन छिब ने लिखी है।
FaQ-
ChatGPT
ChatGPT