Hyundai Creta N Line

84 / 100

Hyundai Creta N Line ने वेरिएंट किया लॉन्च, Price in India, Photos And Features यहाँ देखे…read more

Hyundai Creta N Line
Hyundai Creta N Line

News about Hyundai Creta N Line In Hindi

देश की जानी-मानी कार निर्माता कम्पनी ने अपनी कार्स के पोर्टफोलियो में एक और दमदार कार शामिल कर दी है. कम्पनी Hyundai Creta N Line बाज़ार में उतार दी है। जो अपने स्पोर्टी लुक से कस्टमर्स को अपनी ओर आकर्षित कर रही है। इसकी अक्स शोरूम प्राइस 16.82 लाख रूपये से 20.30 लाख रूपये टॉप मॉडल तक जाती है। Hyundai Creta N Line कम्पनी की तीसरी N Line कार है।

Hyundai Creta N Line
Hyundai Creta N Line

Hyundai Creta N-Line Specifications: हुंडई मोटर ने भारत में क्रेटा एन लाइन SUV लॉन्च कर दिया है. इसके साथ-साछ कंपनी ने Creta N-Line की कीमत का भी खुलासा किया है. कंपनी ने Creta N-Line को 16.82 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है. देश की राजधानी दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान, कोरियाई ऑटो दिग्गज ने अपने भारतीय बेड़े में अपना तीसरा N Line मॉडल पेश किया है. इसमें पहले से ही i20 और Venue शामिल हैं. N8 और N10 वेरिएंट में पेश की गई Hyundai Creta N Line एक इंजन और 2 ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ उपलब्ध है. मालूम हो कि Creta N Line की बुकिंग पिछले महीने हुंडई सिग्नेचर डीलरशिप और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर 25,000 रुपये से शुरू हुई थी.

Hyundai CRETA N Line

Hyundai Creta N Line
Hyundai Creta N Line

ऑटोकार की ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक Creta N Line की 29 फरवरी से बुकिंग शुरू हो चुकी है. कस्टमर मात्र 25 हज़ार रूपये देकर इस कार को बुक कर सकते है। अब तक Creta N Line की लगभग 80 से भी ज्यादा यूनिट्स की एडवांस बुकिंग हो चुकी है।

हुंडई ब्रांड की Top Selling Car SUV Creata में 160HP पॉवर का 1.5 टर्बो-पेट्रोल इंजन लगाया जाता है। इस मोडल की प्राइस 20 लाख रूपये है। क्रेटा एन लाइन के एन10 ट्रिम की प्राइस 30 हज़ार रूपये ज्यादा है। जबकि N8 ट्रिम की अक्स शोरूम प्राइस 19.34 लाख रूपये है। कम्पनी की ओर से दावा किया जाता है की इसका ऑटोमैटिक वर्जन केवल 8.9 सेकण्ड्स में ही 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ लेता है।

Hyundai Creta N Line Price

Hyundai Creta N Line
Hyundai Creta N Line

Creta N Line को 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ बाजार में उतारा जायेगा। जिसकी प्राइस 16.82 लाख (अक्स शोरूम ) से 18.32 लाख रूपये तक जाती है। इस कार में तीन ड्राइवर मोड़ स्पोर्ट्स, इको और नार्मल दिए जायेंगे। इसके आलावा तीन ट्रैक्शन मोड़ मड, सैंड और स्नो भी दिए जायेंगे। रिपोर्ट्स की माने तो डुअल-क्लच एडिशन में कस्टमर्स को 18.4 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलेगा।

इस कार को स्पोर्टी लुक दिया गया है। इसके फ्रंट ग्रिल पर एन लाइन एंबलम, R18 साइज वाले अलॉय व्हील, नए फ्रंट बंपर पर रेड इंसर्ट, साइड सील पर रेड इंसर्ट और फ्रंट में रेड ब्रेक कैलिपर्स इसके डिज़ाइन में चार चाँद लगा देते है।

Hyundai CRETA N Line इंटीरियर डिज़ाइन

Hyundai Creta N Line
Hyundai Creta N Line

इसके अंदर का डिज़ाइन काफी शानदार बनाया गया है. कार का इंटीरियर रेड इंसर्ट से सुसज्जित स्पोर्टी ब्लैक है। ब्रैक पैडल्स, स्टीयरिंग व्हील, गियर नॉब पर ‘एन’ बैजिंग और फ्रंट सीट्स नजर आती है। कार के केबिन में कम्फर्ट और सेफ्टी से जुडी सभी फीचर्स को डिजिटली कण्ट्रोल करने के लिए सिस्टम इंटीग्रेट किया गया है। कार के अंदर बैठने पर काफी प्रीमियम फील आता है।

डिस्कलमेर : इस ब्लॉग में हमने Hyundai CRETA N Line के बारे में जानकारी दी जिसका सोर्स गूगल और ऑफिसियल वेबसाइट है. आप इस ब्लॉग को अपने फैमिली और दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now    

Leave a comment