NCERT का गरीब छात्र-छात्राओं को दिवाली का बड़ा तोहफा, घर बैठे फ्री मिलेगी JEE-NEET-SSC की कोचिंग

71 / 100

NCERT का गरीब छात्र-छात्राओं को दिवाली का बड़ा तोहफा, घर बैठे फ्री मिलेगी JEE-NEET-SSC की कोचिंग

जैसा कि आप जानते हैं देश के करोड़ों बच्चों का सपना पैसों की वजह से टूट जाता है. 12वीं के बाद ज्यादातर बच्चों का सपना होता है कि JEE, NEET और SSC की तैयारी करें. इन सपनों को पूरा करने में एनसीआरटी(NCERT) अब गरीब बच्चों की मदद करेगा.

NCERT
NCERT

TAZZATIEMS.ONLINE-देश के करोड़ों बच्चों का सपना पैसों के वजह से टूट जाता है.12वीं के बाद ज्यादातर बच्चों का सपना होता है कि JEE, NEET और SSC की तैयारी करें.

लेकिन मेडिकल और इंजीनियरिंग के इंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कराने वाली कोचिंगों की भारी भरकम फीस हर नहीं अफोर्ड कर पाता है। जिसके कारण कई लोग अपना करियर वैसा नहीं बना पाते जैसा वह चाहते हैं।

ऐसे ही गरीब छात्रों को ध्यान में रखते हुए एनसीईआरटी ने एक प्रोग्राम बनाया है। इसके माध्यम से JEE, NEET, SSC की फ्री कोचिंग मिलेगी और ऐसे वे अपना करियर जैसा चाहते हैं वैसा बना सकते हैं। इस प्रोग्राम का लाभ देश भर के बच्चे मुफ्त में ले सकते हैं।

FULL PROCESS-

नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (NCERT)ने साथी (SATHEE) योजना की शुरूआत की है। इस पोर्टल के माध्‍यम से छात्र JEE, NEET, SSC जैसी परीक्षाओं की तैयारी मुफ्त में कर सकेंगे। इसके लिए छात्रों को कहीं जाने की जरूरत नहीं है। इस योजना का लाभ एनसीईआरटी की वेबसाइट के माध्यम से घर बैठे उठा सकते हैं। एनसीआरटी ने अपनी वेबसाइट पर सेल्फ असेसमेंट टेस्ट एंड हेल्प फॉर एंट्रेंस एग्जाम यानी SATHEE योजना लॉन्‍च की है। एनसीआरटी ने आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) के साथ मिलकर इस योजना की शुरूआत की है, जो भी स्‍टूडेंट्स इन प्रतियोगी परीक्षाओं की फ्री कोचिंग चाहते हैं, उन्‍हें एनसीआरटी के SATHEE पोर्टल sathee.prutor.ai पर रजिस्‍टर करना होगा।

छात्रों को ‘SATHEE’ पर क्या मिलेगा

एनसीआरटी की साथी स्कीम के तहत छात्रों को वीडियो लेक्टर, स्टडी मटेरियल और मॉक टेस्‍ट के माध्‍यम से JEE, NEET, SSC की फ्री कोचिंग कराई जाएगी। इतना ही नहीं साथी योजना के तहत प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र IIT, NIT और AIIMS के प्रोफेसरों की भी मदद ले सकेंगे, जो आम तौर पर लोगों को नहीं मिल पाती है। इसके अलावा, उन्‍हें सवाल पूछने का मौका भी मिलेगा। यहां वेबिनार और डाउट क्‍लासेज भी आयोजित की जाएंगी। कोचिंग की सुविधा रविवार और सरकारी अवकाश के दिन उपलब्ध नहीं होगी। फ्री कोचिंग सुविधा हिंदी, इंग्लिश, तेलुगू, मराठी समेत कई भाषाओं में उपलब्‍ध होगी।

Read more-Assistant Development Officer 8 Vacancy: राजस्थान सहायक मत्स्य विकास अधिकारी पदों पर भर्ती नोटिफिकेशन जारी
Read more-Textile Department Data Entry 4 Vacancy: वस्त्र विभाग डाटा एंट्री ऑपरेटर पदों पर भर्ती नोटिफिकेशन जारी
WhatsAppEmailGmailCopy LinkXWordPressAmazon Wish ListLinkedInFacebookSnapchatSlashdotTelegramViberYahoo MailTrelloTwitterMessengerBlogger

Leave a comment