Nealme Narzo N55 5G Review India-कम कीमत में दमदार कैमरे वाला फोन
Nealme Narzo N55 5G Review India:
Nealme Narzo N55 5G Review India:जैसा की आप सब जानते होंगे की Nealme एक स्मार्टफ़ोन निर्माता कम्पनी है, हाल ही में कम्पनी ने अपने Nealme Narzo N55 5G को भारतीय बाज़ार में लांच कर रहा है, जिसे काफी पसंद भी किया जा रहा है.
Nealme ने आज अपनी ताकत का प्रदर्शन करते हुए एक और नया स्मार्टफोन Nealme Narzo N55 5G Launch किया है। realme narzo N55 काफी बेहतरीन स्मार्टफोन है। खासकर ऐसे यूजर्स के लिए जो किसी कम कीमत वाले स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं, वह इसे ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं।
Nealme Narzo N55 5G Features
realme narzo N55 को बाजार में उतार दिया गया है। अगर आप भी कोई नया स्मार्टफोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए ये एक बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है। लेकिन इसे खरीदने से पहले आपको हर चीज के बारे में जान लेना चाहिए। इस फोन में आपको फीचर्स कैसे मिलने वाले हैं, इसका डिजाइन, डिस्प्ले, कैमरा, बैटरी से लेकर कीमत तक हर चीज आपको पहले ही जान लेनी चाहिए। हम आपको इन्हीं चीजों के बारे में सभी जानकारी देने वाले हैं।
Nealme Narzo N55 5G Degine
हर स्मार्टफोन का डिजाइन बहुत मायने रखता है। क्योंकि जितना बेहतर डिजाइन होगा, उसे यूज करने का एक्सपीरियंस भी उतना ही बेहतर होने वाला है। इस फोन के साथ भी ऐसा ही है, क्योंकि इसके डिजाइन से तो आपको बिल्कुल कोई शिकायत नहीं होने जा रही है। खासकर इसके बैक पैनल को कंपनी ने काफी बेहतरीन डिजाइन किया है। साइड्स की वजह से आपको इस फोन को कैरी करना भी काफी आसान हो जाता है। यानी कुल मिलाकर डिजाइन के नजरिये से ये फोन काफी बेहतर है।
अब बात करते हैं कि realme narzo N55 में आपको डिस्प्ले कैसा दिया गया है? इस फोन का डिस्प्ले भी उतना ही शानदार दिया जाता है। realme के इस स्मार्टफोन में 6.72 Inch Full Screen Display दिया जाता है, जो एक एलसीडी डिस्प्ले है। इसमें आपको Centre Punch Hole Camera मिलता है। इसके साथ ही ही 90 Hz Refresh Rate की वजह से आपको डिस्प्ले की स्पीड से भी कोई शिकायत नहीं होगी। हमारा एक्सपीरियंस डिस्प्ले को लेकर उतना बेहतरीन नहीं रहा है। कई बार हमें गेमिंग करते हुए ऐसा महसूस हुआ कि हैंगिंग ईशू हो रहा है जो शायद डिस्प्ले की वजह से ही हो रहा है।
Nealme Narzo N55 5G RAM
realme narzo N55 में 6GB RAM का ऑप्शन दिया जाता है। साथ ही फोन में MediaTek Helio G88 Processor भी दिया जाता है। यही वजह है कि स्पीड फिलहाल तो आपको ठीक-ठाक ही मिलने वाली है। हमारा एक्सपीरियंस स्पीड को लेकर बहुत बेहतरी नहीं रहा है। लेकिन अगर आप गेमिंग करते हैं और मल्टी टास्किंग करते हैं तो कोई समस्या नहीं होगी। हालांकि कोई हाई-ग्राफिक्स गेमिंग करने पर जरूर आपको थोड़ी परेशानी हो सकती है।
Nealme Narzo N55 5G Camera
realme narzo N55 में 64MP AI Camera दिया जाता है। जबकि फोन में 8MP Front Camera भी मिलता है। रियर कैमरा को लेकर तो हमें कोई शिकायत नहीं है। बजट के लिहाज से देखा जाए तो आपको नाइट मोड भी काफी शानदार मिलने वाला है। जबकि फ्रंट कैमरा का इस्तेमाल करके आप आप सेल्फी भी काफी बेहतर क्लिक कर सकते हैं। हालांकि फ्रंट कैमरा पर कंपनी थोड़ा और काम करती तो ये बेहतर ऑप्शन बन सकता है। लेकिन दिन के समय आपको फ्रंट कैमरा से भी कोई शिकायत नहीं होने वाली है।
Nealme Narzo N55 5G Bettry
realme narzo N55 में 5000 mAh की बैटरी मिलती है जो 33W Fast Charging के साथ आता है। हालांकि चार्ज करने के लिए तो आपको सिर्फ 45 मिनट का समय लगने वाला है। साथ ही इस फोन के बैटरी बैकअप से भी आपको कोई परेशानी नहीं होगी क्योंकि LCD Display की वजह से आपको बैटरी बैकअप भी काफी शानदार मिलने वाला है। जब हमने फोन को लगातार इस्तेमाल भी किया तो आसानी से ये फोन 1 दिन का बैटरी बैकअप देने ही वाला है।
Nealme Narzo N55 5G price
फोन को कंपनी ने (4GB+64GB Storage), (6GB+128GB Storage) ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है। 64GB वैरिएंट खरीदने के लिए आपको 10,999 रुपए खर्च करने होंगे जबकि 128GB Storage वैरिएंट को खरीदने के लिए आपको 12,999 रुपए खर्च करने होंगे।
हमने इस आर्टिकल में Nealme Narzo N55 5G smartphone Price in India और Specification सारी जानकारी साझा की है, अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करें. इसी प्रकार के और भी खबरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे Whatsapp Group को ज्वाइन करें और हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को भी फॉलो करें.
Read more-Vivo X100s और X100 Pro मोबाइल्स ग्लोबली लॉन्च, जानें प्राइस और फीचर्स…