nissan dealer

82 / 100

2024 में Nissan dealer पार्टनर्स के साथ मिलकर करेगी 1500 नियुक्तियां, नई Magnite का उत्पादन बढ़ाना है लक्ष्य…read more

dealer
dealer

निसान कार न्यूज़ इंडिया कंपनी की योजना Magnite का उत्पादन बढ़ाने के लिये चेन्नई संयंत्र में तीसरी शिफ्ट शुरू करने की है/

nissan dealer:जापान की वाहन निर्माता कंपनी निसान (Nissan) अपने डीलर पार्टनर्स के साथ मिलकर भारत में 1,500 नियुक्तियां करने वाली है. ऐसा उत्पादन बढ़ाने और बिक्री की टीम को मजबूत बनाने के लिये किया जाएगा. कंपनी ने सोमवार को इसकी जानकारी दी. निसान ने हाल ही में स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (SUV) मैग्नाइट को बाजार में उतारा है. कंपनी की योजना मैग्नाइट का उत्पादन बढ़ाने के लिये चेन्नई संयंत्र में तीसरी शिफ्ट शुरू करने की है.

nissan dealer
nissan dealer

कंपनी मैग्नाइट का उत्पादन प्रतिमाह करीब 2,500 यूनिट से बढ़ाकर फरवरी माह से मासिक 3500-4000 यूनिट करना चाह रही है. निसान मैग्नाइट को दो दिसंबर को लॉन्च किया गया था. तब से अब तक कंपनी को इसके लिए करीब 32,800 बुकिंग मिल चुकी हैं. मैग्नाइट की डिलीवरी के लिए वेटिंग पीरियड कई महीने का हो चुका है.

nissan क्यों बढ़ाना चाहती है उत्पादन

निसान मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक राकेश श्रीवास्तव ने एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘‘हम चाहते हैं कि हमारे ग्राहक शीघ्रता से मैग्नाइट का आनंद लें और इसके लिये हम उत्पादन बढ़ाने की दिशा में काम कर रहे हैं. हम संयंत्र में तीसरी शिफ्ट शुरू करने जा रहे हैं और इसके लिये हम संयंत्र में एक हजार लोगों को नौकरी पर रखने वाले हैं.’’ उन्होंने कहा कि इसके अलावा 500 अन्य लोगों को कंपनी की डीलरशिप के लिये नियुक्त किया जायेगा ताकि ग्राहकों के अनुभव को बेहतर बनाया जा सके.

nissan cars

dealer
dealer

nissan cars:भारत में इस वक्त कुल 1 निसान मॉडल्स बिक्री के लिए उपलब्ध हैं| इनमें 1 एसयूवी शामिल हैं। इंडिया में निसान की ओर से 4 नई कारों को लॉन्च किया जाएगा जिनमें निसान ज्यूक, निसान कॉम्पैक्ट एमपीवी, निसान कॉम्पैक्ट एसयूवी, निसान लीफ शामिल है।
भारत में निसान कारों की कीमत:
nissan cars 7 seater:इंडिया में निसान कारों की प्राइस ₹ 6 लाख से शुरू होती जो कि मैग्नाइट प्राइस है वहीं भारत में निसान की सबसे महंगी कार मैग्नाइट है जो ₹ 11.27 लाख रुपये में उपलब्ध है। निसान के लाइनअप में सबसे लेटेस्ट मॉडल मैग्नाइट है जिसकी कीमत ₹ 6 – 11.27 लाख रुपये है। भारत में निसान की under 10 लाख रुपये से भी कम कीमत वाली कारों में मैग्नाइट शामिल हैं। निसान के मौजूदा लाइनअप में मैग्नाइट जैसी कारें शामिल है।निसान की यूज्ड कारें भी उपलब्ध हैं जिनमें निसान माइक्रा(₹ 1.15 लाख), निसान टेरानो(₹ 2.00 लाख), निसान माइक्रा एक्टिव(₹ 2.00 लाख), निसान मैग्नाइट(₹ 4.90 लाख), निसान किक्स(₹ 8.58 लाख) शामिल हैं।

nissan cars:निसान ने भारत में अपने ऑपरेशंस 2005 में शुरू किए थे। इसके बाद कंपनी ने ग्लोबल अलायंस पार्टनर रेनो के साथ मिलकर चेन्नई के पास अपना मैन्युफैक्चरिंग प्लांट और आर एंड डी सेंटर स्थापित किया। भारत में निसान का टू-ब्रांड पोर्टफोलियो है, जिसमें एक निसान और दूसरा डैटसन। डैटसन की कारें बजट फ्रेंडली होती हैं और ये उन लोगों को अपनी ओर खींचती है जो कीमत को ज्यादा तव्वजों देते हैं। पिछले कुछ वर्षों में निसान के प्रोडक्ट्स की मांग सेगमेंट की दूसरी कारों के मुकाबले इतनी ज्यादा नहीं रही है। निसान के पूरे देशभर में 309 शोरूम हैं, जिसमें से 173 सर्विस सेंटर की तरह काम करते हैं। यह ब्रांड अपने सभी मॉडल्स के साथ निसान कनेक्ट फीचर उपलब्ध कराता है जिससे फ़ैक्ट्री फिटेड टेलीमैटिक्स कंट्रोल यूनिट के जरिये कई तरह के फंक्शन्स को एक्सेस किया जा सके। यह फंक्शन कम्फर्ट और सेफ्टी के मामले में कार ओनरशिप एक्सपीरियंस को सुधारते हैं और ग्राहकों को अतिरिक्त कंट्रोल देते हैं।

निसान कारों की प्राइस लिस्ट (March 2024)

निसान कार की प्राइस रेंज 6 लाख रुपये से 11.27 लाख रुपये के बीच है। टॉप 3 निसान कार की कीमत इस प्रकार है – निसान मैग्नाइट कीमत (रूपए 6 – 11.27 लाख)। सभी कार की March 2024 प्राइस लिस्ट नीचे देखे।

मॉडलएक्स-शोरूम कीमत
निसान मैग्नाइटRs. 6 – 11.27 लाख*

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now    

Leave a comment