Poco F6 Release Date And Price-कम कीमत में 120W चार्जिंग

78 / 100

Poco F6 Release Date And Price-कम कीमत में 120W चार्जिंग व Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर से होगा लैस

Poco F6 Release Date And Price
Poco F6 Release Date And Price

POCO ने भारतीय बाज़ार में इस साल की शुरुआत POCO X6 Pro से की है और अब कंपनी भारत में Poco F6 को लॉन्च करने वाली है, जिसका इंतज़ार काफी समय से हो रहा है। ये एक मिड-रेंज स्मार्टफोन होगा, जो भारतीय बाज़ार में 23 मई को पेश किया जायेगा। कंपनी इसे Qualcomm के Snapdragon 8s Gen 3 के साथ लॉन्च करने वाली है और ये Flipkart पर उपलब्ध होगा। इसके सभी मुख्य फ़ीचर लॉन्च से पहले सामने आ चुके हैं, जिनके बारे में आप यहां विस्तार से जान सकते हैं।

Poco F6 लीक स्पेसिफिकेशन एक्सक्लूसिव

हमें जो जानकारी मिली है उसके अनुसार Poco F6 को कंपनी मेटल बॉडी के साथ पेश कर सकती है। फोन में आपको 6.67 इंच की 1.5के डिस्प्ले देखने को मिलेगी। यह फोन 120W फास्ट चार्जिंग के साथ उपलब्ध होगा। रही बात परफॉर्मेंस की तो इस फोन को Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट के साथ पेश किया जा सकता है। यह जानकारी हमें सोर्स मिली है। उन्होंने यह भी बताया कि स्नैपड्रैगन 8एस जेन3 प्रोसेसर की वजह से भी इस फोन के लॉन्च में थोड़ी देरी कर दी गई है, अन्यथा इसे पहले ही लॉन्च किया जा सकता था।

गौरतलब है कि हाल में ही क्वालकॉम ने अपने नए स्नैपड्रैगन 8एस जेन3 प्रोसेसर से पर्दा उठाया है। ऐसे में आने वाले दिनों में कई फोन इस प्लेटफॉर्म पर लॉन्च होने वाले हैं, इनमें से पोको एफ6 भी एक होगा।

Poco F6 Price

जानकारी के अनुसार, Poco F6 को कंपनी थोड़ा प्रीमियम फोन के रूप में पेश करने वाली है और इसे 40 हजार रुपये के प्राइस में लॉन्च किया जा सकता है।

POCO F6 सर्टिफिकेशन लिस्टिंग डिटेल

हाल में POCO F6 फोन को आईएमईआई लिस्टिंग में देखा गया था। यहां यह फोन 24069PC21I और 24069PC21G मॉडल नंबर के साथ लिस्ट हुआ था, जो इसके भारतीय और ग्लोबल मॉडल के लिए है। हालांकि इस रिपोर्ट में IMEI डेटाबेस पर मॉडल नंबर 24069RA21C के साथ Redmi Note 13 Turbo का नाम भी आया है। ऐसे में यहां से भी इस बात को बल मिलता है कि POCO F6 मॉडल Redmi Note 13 Turbo का रीब्रांडेड वर्जन होगा।

हमने इस आर्टिकल में Poco F6 Price in India और Specification सारी जानकारी साझा की है, अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करें. इसी प्रकार के और भी खबरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे Whatsapp Group को ज्वाइन करें और हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को भी फॉलो करें.

Read more-Vivo X100s और X100 Pro मोबाइल्स ग्लोबली लॉन्च, जानें प्राइस और फीचर्स…

Read more-Nealme Narzo N55 5G Review India-कम कीमत में दमदार कैमरे वाला फोन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now    

Leave a comment