Realme C65 5G Phone Launch Date in India, Specifications & Price

74 / 100

Realme C65 5G Phone Launch Date in India, Specifications & Price: बहुत कम कीमत में लॉन्च हुआ धमाकेदारRealme C65 5G phone न्यू मोबाइल, जानिए कितनी है कीमत

Realme C65 phone
Realme C65 phone

जैसा की आप सब जानते होंगे Realme एक चीनी स्मार्टफ़ोन निर्माता कम्पनी है, हाल ही में कम्पनी ने अपने Realme C65 को भारतीय बाज़ार में लांच किया है, जिसे काफी पसंद भी किया जा रहा है.Realme C65 5G phone में 50MP प्राइमरी कैमरा और 6.72 इंच का बड़ा डिस्प्ले दिया जायेगा. आज हम इस लेख में Realme C65 5G phone और Specification की सारी जानकारी साझा करेंगे.

Realme C65 5G phone Launch Date:

Realme C65 5G phone Launch Date को लेकर खबरें आ रही है. माना जा रहा है यह 2024,april में लॉन्च होने वाला  सबसे पावरफुल स्मार्टफोन है. ऐसे में कस्टमर बेताब है इसे देखने के लिए Realme C65 5G phone  के बारे में मिली जानकारी के हिसाब से इसके कई सारे फीचर्स लीक हो गए हैं. जैसे इसमें 5000 mAh बैटरी,50 MP+MAIN CAMERA ऐसे कई और फीचर्स है जो यहां पर दिए गए हैं.

Realme C65
Realme C65

Realme C65 5G phone Price:

Realme C65 5G phone: साल के शुरू में एक ऐसा फोन लॉन्च हो रहा है. जिसमें फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल रियर कैमरा दिया गया है। बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मौजूद है जिसके साथ एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल सेकेंडरी लेंस दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह रियलमी फोन एफ/2.05 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है और 6000 mAh बैटरी और साथ में 6.72 इंच का बड़ा IPS LCD पैनल दिया जायेगा, जो कि इसको और भी अच्छा बनाता है. Realme C65 5G phone पावरफुल कैमरा और गेम फोन के साथ अपने कस्टमर को साल के शुरू में बड़ा ऑफर दे रहा है. फोन इंडिया में केवल 4GB RAM + 128GB Storage इस वक्त 11,999 रुपये तथा 6GB RAM + 128GB Storage वेरिएंट 14,999 रुपये में सेल के लिए उपलब्ध है।

Realme C65 5G phone Specifications:

Realme C65 5G phone में बहुत सारी खूबियां हैं. ऐसे में अगर साल की शुरू में कोई फोन खरीदने का सोच रहा है तो एक बार Realme C65 5G phone Specifications और price जरूर देखें . क्योंकि न केवल इसमें 50MP+ कैमरा मिल रहा है. इसमें 5000 mAh बैटरी का बढ़िया फीचर्स मिल रहा है. जो नीचे टेबल में दिए हैं.

Realme C65
Realme C65
पैरामीटरविवरण
रेटफोन के 4GB RAM + 128GB Storage: ₹11,999
6GB RAM + 128GB Storage वेरिएंट: ₹14,999
स्क्रीन6.72 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले
1080 x 2400 पिक्सल रेजल्यूशन
पंच-होल स्टाइल स्क्रीन
मिनी कैप्सूल 2.0 फीचर सपोर्ट
120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट
180हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट
प्रोसेसिंगAndroid 13 आधारित रियलमी यूआई 4.0
मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ आक्टाकोर प्रोसेसर
6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स
क्लॉक स्पीड: 2.2गीगाहर्ट्ज़
एआरएम माली जी57 जीपीयू सपोर्ट
मैमोरीफिजिकल रैम: 6जीबी
वर्चुअल रैम: 6जीबी
मिलकर: 12जीबी रैम (6+6)
माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट: 2टीबी
कैमराडुअल रियर कैमरा
प्राइमरी सेंसर: 50 मेगापिक्सल, एफ/1.8 अपर्चर
सेकेंडरी लेंस: 2 मेगापिक्सल, एफ/2.4 अपर्चर
फ्रंट कैमरा: 8 मेगापिक्सल, एफ/2.05 अपर्चर
बैटरी5,000एमएएच बेटरी
33वॉट सुपरवूक चार्ज टेक्नोलॉजी

Realme C65 5G phone Storage:

Realme C65 5G phone:फोन को बेहतर चलाने के लिए और मेमोरी को रखने के लिए पावरफुल स्टोरेज का होना बहुत ज्यादा जरूरी है ऐसे में Realme C65 5G phone में इस बात का ध्यान रखा गया है. कस्टमर को इस फोन में 8GB RAM कला वर्चुअल रैम और 128 GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है.

Realme C65 5G phone Display:

Realme C65 5G phone में 6.72 इंच का बड़ा IPS LCD पैनल दिया जायेगा,Realme C65 5G फोन 1080 x 2400 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.72 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले सपोर्ट करता है। यह भी पंच-होल स्टाइल स्क्रीन है जो मिनी कैप्सूल 2.0 फीचर सपोर्ट करती है। इस फोन में 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट तथा 180​हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट मिलती है।

Realme C65 5G phone Battery & Charger:

Realme C65 5G phone:एक बेहतर फोन में पावरफुल बैटरी होना का बहुत जरूरी है तभी फोन को लंबे समय तक इस्तेमाल किया जा सकता है.Realme C65 5G phone में इस बात का ध्यान रखा गया है. कस्टमर को इस फोन में 5000mAh की बैटरी मिलती है,इसके साथ एक USB Type-C मॉडल 33W का फ़ास्ट चार्जर मिलेगा. इसलिए यह फोन और भी अच्छा माना जा रहा है. यूजर्स को इतनी अच्छी बैटरी का फीचर्स काफी पसंद आ रहा है.

Realme C65 5G phone Launce Date:

Realme C65 5G phone का पावरफुल फीचर्स वाला स्मार्टफोन 2024, अप्रैल को लॉन्च हो चुका है. जिसे आप बहुत ही आसानी से ऑनलाइन व ऑफलाइन खरीद सकते हैं. मोबाइल से ऐसी ही जानकारी जानने के लिए हमें फॉलो करें धन्यवाद.

इसे भी पढ़े-Realme 12X 5G Price in India:12 हजार रुपये से कम में होगा लॉन्च

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now    

Leave a comment