Tata Curvv Launch Date In India

90 / 100

Tata Curvv Launch Date In India & Price: Design, Engine, Features…read more

Tata की कमाल की कार का हुआ डेब्यू, जानिए किन फीचर्स से है लैस

भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 (Bharat Mobility Global Expo 2024) की शुरुआत 1 फरवरी 2024 से हो चुकी है/ इस इवेंट में देश- विदेश की कई सारी कंपनियों ने हिस्सा लिया/ टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने भी इस एक्सपो में भाग लिया और वह अपने कई नए प्रोडक्ट्स को इसमें शोकेस करेगी/ इस बीच Tata Curvv को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 के पहले दिन ही डिस्प्ले किया गया है/ Tata की यह कार मिड साइज सेगमेंट की SUV को टक्कर देगी और इसमें आपको कई पावरट्रेन के विकल्प मिलेंगे/

Tata Curvv: टाटा ने पेश किया शानदार SUV, क्या डीजल इंजन के साथ …

Tata Curvv में नया क्या है?

Curvv के LED लाइट बार अब और भी आगे तक फैले हुए हैं और नेक्सन फेसलिफ्ट (Nexon Facelift) के समान दिखाई देते हैं/ कार का ग्रिल केवल बॉडी कलर के बजाय अब पियानो ब्लैक और बॉडी कलर फिनिश का मिक्स है/ फ्रंट बम्पर में नए हेडलैंप और फॉग लैम्प हाउसिंग दिए गए हैं, जो हैरियर और सफारी फेसलिफ्ट के जैसे दिखाई देते हैं/ इसमें एक एडिशनल एयर वेंट दिया गया है जो ग्रिल और लाइसेंस प्लेट हाउसिंग के बीच में नजर आता है/ फ्रंट बम्पर पर एयर इनटेक काफी बड़ा है और अब इसमें एक प्रोमिनेंट फॉक्स स्किड प्लेट दी गई है/

दरवाजों पर विंग मिरर:

इसके साइड में दरवाजों पर विंग मिरर लगाए गए हैं और Curvv में फ्लश डोर हैंडल लगे हुए हैं, जिससे यह इस तरह के डोर हैंडल सेटअप के साथ आने वाली टाटा की पहली कार बन गई है/ कार के बैंक में LED लाइट बार को गहरा रंग दिया गया है/ इसकी इमेज से ये भी पता चलता है कि Curvv में 360-डिग्री कैमरा और 18-इंच एलॉय व्हील्स के साथ एक फुल LED लाइट सेटअप भी मिलेगा/

Tata Curvv के फीचर्स:

Curvv में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और Apple कार प्ले के साथ 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन, 10.25-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, बड़ा पैनोरमिक सनरूफ, 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, वायरलेस चार्जिंग पैड, एयर प्यूरिफायर, ज्यादा वेंटिलेटेड सीटें और और प्रीमियम ऑडियो सिस्टम जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे/

Tata Curvv Specification:

Car NameTata Curvv
Tata Curvv Launch Date In IndiaApril 2024 (Expected)
Tata Curvv Price In India10.50 Lakh Rupees (Expected)
Engine 1.2L Turbo-Petrol, 1.5L Turbo-Diesel (expected)
Power125 PS (1.2L), 150-160 PS (1.5L)
Torque 225 Nm (1.2L), 250-260 Nm (1.5L)
Mileage 16-18 kmpl (Petrol), 20-22 kmpl (Diesel)
Seating Capacity5
Features Digital instrument cluster, touchscreen infotainment system, connected car technology, automatic climate control, sunroof (optional), LED headlights and DRLs, reverse parking camera, multiple airbags
Rivals Hyundai Creta, Kia Seltos, Renault Kiger, Nissan Magnite, Mahindra XUV300

Tata Curvv Engine: 

Tata Curvv Engine:

के बारे में बताएं तो इसके बारे में भी टाटा मोटर्स के तरफ से अभी तक किसी भी तरह की कोई जानकारी शेयर नहीं किया गया है। लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस इलेक्ट्रिक कार में हमें Tata के तरफ से इंजन में दो विकल्प देखने को मिल सकता है। एक 1.2 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन और दूसरा 1.5 लीटर टर्बो-डीजल इंजन।

1.2 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन की बात करें तो यह इंजन 125 पीएस की पावर 225 एनएम का Torque जेनरेट करता है। वहीं 1.5 लीटर डीजल इंजन की बात करें तो यह 110 पीएस की पावर 260 एनएम की Torque देखने को मिलता है। अगर इस कार के माइलेज की बात करें तो हमें इस कार के पेट्रोल इंजन में प्रति लीटर 16 से 18 किलोमीटर की माइलेज और वहीं डीजल इंजन में प्रति लीटर 20 से 22 किलोमीटर की माइलेज देखने को मिलता है।

Tata Curvv में मिलेंगे कई पावरट्रेन विकल्प:

Curvv की लंबाई 4,308 मिमी, चौड़ाई 1,810 मिमी और ऊंचाई 1,630 मिमी है/ Curvv को कई पावरट्रेन विकल्पों के साथ पेश किया जाएगा/ इसमें 422 लीटर का बूट स्पेस भी मिलेगा. सूत्रों के मुताबिक Curvv EV की बिक्री कंपनी सबसे पहले शुरू करेगी/ क्योंकि इसी साल हुंडई की Creta EV भी मार्केट में लॉन्च होने वाली है और इसकी डाइमेंशन और प्राइस रेंज भी Curvv के समान है. मार्केट में Creta से पहले लॉन्च होने से इसे फायदा मिलेगा/
Curvv EV के अलावा टाटा इस SUV को पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन के साथ भी मार्केट में पेश करेगी/ कंपनी ने भारत मोबिलिटी एक्सपो में जो मॉडल डिस्प्ले किया है वो डीजल मॉडल है/ और यह मॉडल Curvv EV के बाद मार्केट में लॉन्च किया जाएगा/ इसके बाद, Curvv को 1.2-लीटर डायरेक्ट-इंजेक्शन टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा/ इस SUV में आपको CNG का विकल्प भी मिलेगा. पावरट्रेन के आधार पर Curvv में कई गियरबॉक्स ऑप्शन मिलने की भी उम्मीद की जा सकती है जैसे मैनुअल, AMT और DCT ऑटोमैटिक/

Tata Curvv भारत में कब होगी लॉन्च:

Tata Curvv EV सीरीज का प्रोडक्शन इस साल अप्रैल के करीब शुरू होने की उम्मीद है/ पुणे के पास टाटा मोटर्स के रंजनगांव प्लांट में इसका प्रोडक्शन किया जाएगा/ टाटा मोटर्स ने Curvv SUV के लिए लगभग 48,000 यूनिट सालाना बेचने का लक्ष्य रखा है जिसमें से 12,000 यूनिट का आंकड़ा केवल इलेक्ट्रिक वर्जन से ही हासिल करने का टारगेट है/

Tata Curvv Launch Date In India & Price: 

Tata कंपनी भारत की सबसे लोकप्रिय कार(tata curvv interior) मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है। Tata के Cars को लोग काफी पसंद करते है, जानकारी के लिए बता दे की Tata कंपनी भारत में बहुत ही जल्द आपने नए कार Tata Curvv को लॉन्च करने वाले है। इस कार में हमें टाटा के तरफ से कई सारे दमदार फीचर्स देखने को मिलते है।

Bharat Mobility Global Expo 2024 में Tata कंपनी ने Tata Curvv कार को Showcase किया है। Tata Curvv एक मिड साइज SUV कार है, इस कार में हमें कई दमदार फीचर्स देखने को मिल जाते है। तो चलिए Tata Curvv Launch Date In India और साथ ही Tata Curvv Price In India के बारे में भी अच्छे से जानते है।

 FaQ-

Tata Curvv की लॉन्च डेट इंडिया में अबतक घोषित नहीं की गई है, लेकिन इसका उम्मीद के हिसाब से अप्रैल 2024 के आस-पास हो सकता है। इसकी कीमत की बात करें तो अबतक तकनीकी विवरण और फ़ीचर्स के हिसाब से लगभग 10.50 लाख रुपए की उम्मीद की जा रही है।read more

Tata Curvv में कई नए फीचर्स हैं, जैसे कि LED लाइट बार, पियानो ब्लैक और बॉडी कलर फिनिश के साथ ग्रिल, नए हेडलैंप और फॉग लैम्प हाउसिंग, और एक प्रोमिनेंट फॉक्स स्किड प्लेट। दरवाजों पर विंग मिरर, फ्लश डोर हैंडल्स, 360-डिग्री कैमरा, 18-इंच एलॉय व्हील्स, और वायरलेस चार्जिंग पैड जैसे फीचर्स भी हैं।

इसके इंफोटेनमेंट स्क्रीन में 10.25-इंच टचस्क्रीन, 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, बड़ा पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और Apple कार प्ले, और प्रीमियम ऑडियो सिस्टम शामिल हैं।

Curvv के इंजन के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है, लेकिन 1.2L टर्बो-पेट्रोल और 1.5L टर्बो-डीजल विकल्प की उम्मीद है। इसमें 125 PS (1.2L) और 150-160 PS (1.5L) की पावर, 225 Nm (1.2L) और 250-260 Nm (1.5L) की टॉर्क, और माइलेज में 16-18 kmpl (पेट्रोल) और 20-22 kmpl (डीजल) की उम्मीद है।

इसमें 5 बैठने की क्षमता है और डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार तकनीक, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, सनरूफ (वैकल्पिक), LED हेडलाइट्स और DRLs, रिवर्स पार्किंग कैमरा, और कई एयरबैग्स जैसी फीचर्स हैं।

Tata Curvv की विभिन्न पावरट्रेन विकल्पों के साथ भारत में लॉन्च होने की उम्मीद है, और Curvv EV की शुरुआत हो सकती है, जिसमें सिर्फ इलेक्ट्रिक विकल्प होंगे। Curvv इंजन विकल्पों में मैनुअल, AMT और DCT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी शामिल हो सकते हैं।

Tata Curvv की उम्मीद है कि इसका प्रोडक्शन अप्रैल 2024 के आस-पास शुरू होगा, और इसे भारतीय बाजार में उपलब्ध कराया जाएगा।read more

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now    

Leave a comment