Upcoming Bajaj CNG bike Mileage & Top Speed

85 / 100

Upcoming Bajaj CNG bike mileage & top speed के साथ मचाने आ रही है धमाल

Upcoming Bajaj CNG bike
Upcoming Bajaj CNG bike

Upcoming Bajaj CNG bike:

Upcoming Bajaj CNG bike एक बार फिर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है जिसके चलते मोटरसाइकिल से जुड़ी काफी कुछ जानकारी है सामने आई है इस बाइक का नाम क्या रखा जाएगा इस बात की जानकारी हमें बजाज ऑटो के डेनमार्क फाइलिंग से पता चल चुका है

Upcoming Bajaj CNG bike mileage

Upcoming Bajaj CNG bike
Upcoming Bajaj CNG bike

Budge Bikers के लिए  अप्रैल 2024 बहुत ही खूबसूरत होने वाला है. क्योंकि Bajaj जैसी बड़ी कंपनी ने अपनी एक नई बाइक लॉन्च की है जिसमें आपको बहुत ही अच्छा माइलेज मिलेगा बताया जा रहा है तो चलिए इसके और भी फीचर्स के बारे में जानते हैं

Bajaj CNG bike feature list

Bajaj CNG bike के फीचर्स की बात करें तो इस बाइक की एक्सटीरियर प्रोफाइल काफी स्लीक है इसमें लंबी सिंगल सीट दी गई है जिसके नीचे की तरफ सीएनजी सिलेंडर पोजीशन मैं रखा गया है पीछे की तरफ इस बाइक में सिंगल पीस ग्रैब रेल और टायर हगर दिया गया है। अतिरिक्त सेफ्टी के लिए इसमें इंजन के पास लेग गार्ड भी दिए गए हैं। इसमें ब्लैक कलर का एग्ज़हॉस्ट क्रोम हीट गार्ड के साथ दिया गया है।

इस मोटरसाइकिल में आगे की तरफ टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं। राइडिंग के लिए इसमें आगे और पीछे की तरफ 17-इंच व्हील लगे हुए हैं। ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए इसमें आगे डिस्क ब्रेक्स और पीछे ड्रम ब्रेक्स दिए गए हैं।

Bajaj CNG Bike | CNG Bikes in India 2024 | Electric Vehicles India

बजाज की ट्रेडमार्क फाइलिंग के अनुसार, इस अपकमिंग सीएनजी बाइक का नाम ‘ब्रूज़र’ रखा जा सकता है। यही नाम भविष्य में कंपनी अपने सीएनजी लाइनअप की दूसरी बाइक्स का भी रख सकती है।

Upcoming Bajaj CNG bike price:

अनुमान है कि यह बाइक दूसरी 125cc मोटरसाइकिल्स जैसी ही परफॉर्मेंस देने में सक्षम हो सकती है। इस अपकमिंग बाइक की प्राइस 80,000 रुपये(एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है। जैसा कि राजीव बजाज कंफर्म कर चुके हैं, भारत में इसे 10 अप्रैल को लॉन्च किया जा सकता है

किसी से भी पड़े-indian scout bike mileage, top speed: इस दिन करेगी मार्केट में एंट्री, अपने नए फीचर्स के साथ

 

WhatsAppEmailGmailCopy LinkXWordPressAmazon Wish ListLinkedInFacebookSnapchatSlashdotTelegramViberYahoo MailTrelloTwitterMessengerBlogger

Leave a comment