vivo v30e 5g phone price- जानें क्या-क्या है फीचर्स
Vivo V30 5G Smartphone,
8GB RAM 128GB Storage,
Andaman Blue
Order Now- https://amzn.to/3WsSuSi
vivo v30e 5g phone price: vivo इंडिया में अपनी ‘v30e’ सीरीज का विस्तार करने की तैयारी में है। इसके तहत Vivo V30 और Vivo V30 Pro पहले से ही सेल के लिए उपलब्ध हैं जो क्रमश: 33,999 रुपये तथा 41,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदे जा सकते हैं। वहीं अब कंपनी Vivo V30e स्मार्टफोन भी इंडिया में लॉन्च करने जा रही है। ब्रांड की ओर से नए फोन की जानकारी दी जा चुकी है जिसकी डिटेल्स आप आगे पढ़ सकते हैं।
Vivo V30e Launch Date in India
Vivo ने ऑफिशियली अनाउंस कर दिया है कि वह अपना नया स्मार्टफोन वीवो वी30ई इंडिया में लॉन्च करने वाली है। ब्रांड की ओर से इस फोन का प्रोडक्ट पेज भी कंपनी वेबसाइट पर लाइव कर दिया गया है जहां अपकमिंग वीवो फोन की फोटो व कई अहम स्पेसिफिकेशन्स सार्वजनिक हो गई है। फिलहाल लॉन्च डेट तो सामने नहीं आई है लेकिन Vivo V30e अप्रैल के अंत या मई की शुरुआत में भारत में सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा।
- Vivo V30e का डिजाइन
- Vivo V30e की स्पेसिफिकेशन्स
- 5,500एमएएच बैटरी
- पंच-होल 3डी कर्व्ड डिस्प्ले
- 50 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा
- 50 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा
- क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 (लीक)
vivo v30e 5g phone Screen
स्क्रीन : कंपनी की ओर से बता दिया गया है कि वीवो वी30ई कर्व्ड डिस्प्ले पर लॉन्च किया जाएगा। यह अल्ट्रा स्लीम 3डी स्क्रीन होगी जो पंच-होल स्टाइल वाली होगी।
vivo v30e 5g phone cemra
बैक कैमरा : वीवो वी30ई स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करेगा। कंपनी की ओर खुलासा कर दिया गया है कि इसमें 50 मेगापिक्सल पोर्टरेट कैमरा दिया जाएगा जो सोनी आईएमएक्स882 सेंसर होगा।
फ्रंट कैमरा : Vivo V30e 5G फोन 50 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा के साथ लॉन्च होगा। कंपनी की ओर से बताया गया है कि यह ऑटो फोकस लेंस होगा।
vivo v30e 5g phone Bettery
बैटरी : पावर बैकअप के लिए वीवो वी30ई 5जी फोन में 5,500एमएएच बैटरी दी जाएगी। कंपनी का कहना है कि यह 4 साल की बैटरी हेल्थ लाइफ के साथ लाई जा रही है तो लंबे समय तक यूजर्स का साथ निभाएगी।
vivo v30e 5g phone color
कलर : वीवो वी30आई स्मार्टफोन Velvet Red और Silk Blue कलर में सेल के लिए उपलब्ध होगा। उपर लगी फोटोज़ में आप मोबाइल के इन दोनों रंगों को देख सकते हैं।
vivo v30e 5g phone procesor
प्रोसेसर : कंफर्म तो नहीं है लेकिन वीवो वी30ई को लेकर कहा जा रहा है कि यह स्मार्टफोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 आक्टाकोर पर लॉन्च किया जा सकता है। बता दें कि यह 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना चिपसेट है जो 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन करता है।
हमने इस आर्टिकल में Vivo V30e Price in India और Specification सारी जानकारी साझा की है, अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करें. इसी प्रकार के और भी खबरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे Whatsapp Group को ज्वाइन करें और हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को भी फॉलो करें.
Read more- Vivo X100s और X100 Pro मोबाइल्स ग्लोबली लॉन्च, जानें प्राइस और फीचर्स…