Yamaha FZ X Launch Date mileage & top speed: इस दिन करेगी मार्केट में एंट्री, अपने नए फीचर्स के साथ
Yamaha FZ X
भारतीय बाजार में यामाहा की FZ X यह गाड़ी अपने नए शानदार कलर और वेरिएंट के साथ लांच होने को तैयार हो रही है. यह यामाहा की बाइक भारतीय बाजार में बहुत जल्द एक वेरिएंट के साथ लॉन्च होगी और वह भी ₹1,56,646 की कीमत के साथ इसको लॉन्च किया जा सकता है यह बाइक में बहुत से नई टेक्नोलॉजी के फीचर भी मिलने की उम्मीद की जा रही है और इसे 2024 के अंत तक लांच किया जाएगा. आगे इस Yamaha FZ X की ओर सभी जानकारी दी गई है.
Yamaha FZ X bike mileage
Yamaha FZ X के लिए 2024 बहुत ही खूबसूरत होने वाला है. क्योंकि scout bike जैसी बड़ी कंपनी ने अपनी एक नई बाइक लॉन्च की है जिसमें आपको बहुत ही अच्छा माइलेज मिलेगा बताया जा रहा है कि.Yamaha FZ X में आपको 48 kmpl का माइलेज मिलेगा जो की अन्य स्पोर्ट्स बाइक से काफी अच्छा है तो चलिए इसके और भी फीचर्स के बारे में जानते हैं
Yamaha FZ X Engine:
Yamaha FZ X bike:भारतीय मार्केट में एक मोटरसाइकिल अपने शानदार लुक की वजह से बहुत फेमस हो रही है. जिसका नाम Yamaha RX100 bike है. यह मोटरसाइकिल भारतीय बाजार में ऑप्शन रंग रके साथ उपलब्ध है. और उसके साथ इस बाइक में 149cc का इंजन दिया जाता है. इंजन के साथ ही इस बाइक में 48 किलोमीटर तक का माइलेज निकाल करके दे देती है. आगे इस बाइक की और जानकारी दी गई है.
Yamaha FZ X bike on road price
अगर इस बाइक के ऑन रोड कीमत की बात करे तो इसके पहले वेरिएंट की कीमत 1,56,646 लाख रुपया हैं. इस बाइक के दूसरे वेरिएंट की कीमत 1,57,826 लाख रुपया हैं और इस बाइक के 3 वेरिएंट की कीमत 1,61,263 लाख रुपया हैं. इस बाइक में पांच बेहतरीन कलर मिलते हैं जैसे मद कॉपर, डार्क ब्लू, माटी टाइटल, क्रोम और ब्लैक.
Yamaha FZ X Engine Specification
Yamaha FZ X मोटरसाइकिल के इंजन की बात करें तो इसमें 149 सीसी का फोर स्ट्रोक का एयर कूल्ड इंजन का प्रयोग किया गया है. यह इंजन 13.Nm टॉर्क पावर के साथ 12.4 Ps की मैक्स पावर जेनरेट करके देता है और इसके साथ में इस बाइक में पांच स्पीड गियर बॉक्स दिए जाते हैं. इस बाइक में 10 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी दी जाती है जो कि इस बाइक को लगभग 45 किलोमीटर तक का माइलेज देती है.
Yamaha FZ X bike feature list
Yamaha FZ X bike : इस बाइक के सुविधा की बात करें तो इसमें बेहद फीचर दिए जाते हैं जैसे की इंटर पैक्ड इंस्ट्रूमेंट कलेक्टर, 5 TFT इंच डिस्प्ले वह भी स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ओडोमीटर, एक स्पीडोमीटर,टेकोमीटर,ट्रिप मीटर, एलसीडी डिस्पले, एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट, टर्न सिंगल लैंप जैसे बहुत से फीचर इस मोटरसाइकिल में दिए जाते हैं. और इसकी और जानकारी नीचे के टेबल में पूर्ण रूप से दी गई है.
Feature | Description |
Instrument Console | Digital |
Bluetooth Connectivity | Yes |
Call/SMS Alerts | Yes |
USB Charging Port | Yes |
Speedometer | Digital |
Tachometer | Digital |
Tripmeter | Digital |
Odometer | Digital |
Additional Features of Variant | ECO indicator, Side Stand Engine Cut-Off Switch, Power Socket, Negative LCD with Smart Phone Connectivity, Phone Battery Level Status |
Seat Type | Split |
Body Graphics | Yes |
Clock | Digital |
Passenger Footrest | Yes |
Yamaha FZ X bike and brake
इस बाइक के सस्पेंशन और ब्रेक के कार्य को करने के लिए इसमें आगे की ओर टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन दिया जाता है और पीछे की ओर 7 स्टेप अडजस्टेबले मोनोक्रॉस सस्पेंशन सस्पेंशन की सुविधा इस बाइक में दी जाती है. ब्रैकिंग की बात करे तो इसमें सिंगल चैनल एब्स के साथ दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए जाते हैं.
Yamaha FZ X Rivals
इस शानदार बाइक का मुकाबला भारतीय मार्किट में Hero Xtreme 160R, TVS Apache RTR 160 4V, Honda X-Blade, Bajaj Pulsar NS160 जैसे मोटरसाइकिल से होता है.
इसे भी देखें-Yamaha RX100 Launch Date mileage & top speed: इस दिन करेगी मार्केट में एंट्री, अपने नए फीचर्स के साथ