पानी में भी चलेगा, Motorola Edge 40 Neo 5G

87 / 100

पानी में भी चलेगा, Motorola Edge 40 Neo 5G का नया धांसू स्मार्टफोन

Motorola Edge 40 Neo
Motorola Edge 40 Neo

Motorola Edge 40 Neo 5G:

Motorola Edge 40 Neo 5G:जैसा की आप सब जानते होंगे की Motorola एक स्मार्टफ़ोन निर्माता कम्पनी है, हाल ही में कम्पनी ने अपने Motorola Edge 40 Neo 5G को भारतीय बाज़ार में लांच कर रहा है, जिसे काफी पसंद भी किया जा रहा है.

Motorola ने आज अपनी ताकत का प्रदर्शन करते हुए एक और नया स्मार्टफोन Motorola Edge 40 Neo Launch किया है। Motorola Edge 40 और Edge 40 Pro के बाद इस सीरीज़ में शामिल होने वाला यह तीसरा मोबाइल फोन है। मोटोरोला ऐज 40 नियो 5जी फोन स्टाइलिश डिजाइन और पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स से लैस होकर आया है जिसे ग्लोबल मार्केट में एंट्री ले चुका है तथा आने वाली 21 सितंबर को भारत में भी लॉन्च कर दिया जाएगा। इसके प्राइस व फीचर्स की फुल डिटेल आप आगे पढ़ सकते हैं।

Motorola Edge 40 Neo
Motorola Edge 40 Neo

Order Now-https://amzn.to/3JOMsno

Motorola Edge 40 Neo Features

 Motorolaने अपने नए स्मार्टफोन Edge 40 Neo को दुनिया का सबसे पतला 5G फोन कहा है जो IP68 रेटिंग के साथ आता है। यह स्मार्टफोन PANTONE Black Beauty, PANTONE Soothing Sea और PANTONE Caneel Bay कलर में पेश किया गया है। इनमें से ब्लैक मॉडल के रियर पैनल पर acrylic का इस्तेमाल किया गया है तथा अन्य दो vegan leather वाले हैं। फोन को दी गई IP68 रेटिंग के चलते यह लंबे समय तक पानी में भी सुरक्षित रह सकता है और पहले जैसा ही काम करेगा,आगे इसके बारे में और पढ़ते हैं/

Motorola Edge 40 Neo Specifications

  • 6.55″ 144Hz POLED screen
  • MediaTek Dimensity 7030
  • 50MP Rear Camera
  • 32MP Front Camera
  • 5,000mAh Battery
  • 68W Fast Charging
Motorola Edge 40 Neo
Motorola Edge 40 Neo

Motorola Edge 40 Neo Screen

स्क्रीन : Motorola Edge 40 Neo स्मार्टफोन में आपको 1080 x 2400 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.55 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले मिलेगी। यह स्क्रीन पीओएलईडी पैनल पर बनी है जो 144हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट तथा 360हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट सपोर्ट करती है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है। जो काफी बेहतर फंक्शन है/

Motorola Edge 40 Neo Processor

प्रोसेसर : नया Motorola Edge 40 Neo स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 ओएस पर लॉन्च हुआ है जिसमें प्रोसेसिंग के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7030 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है।

Motorola Edge 40 Neo Cemra

Motorola Edge 40 Neo Cemra
Motorola Edge 40 Neo Cemra

बैक कैमरा : फोटोग्राफी के लिए इस फोन को डुअल रियर कैमरा सपोर्ट के साथ लॉन्च किया गया है जो ओआईएस तकनीक के साथ मिलकर काम करता है। इसके बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर और 13 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल दिया गया है।

फ्रंट कैमरा : सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Motorola Edge 40 Neo स्मार्टफोन 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा से लैस होकर मार्केट में लॉन्च हुआ है जो एडवांस फिल्टर्स के साथ काम करता है।

Motorola Edge 40 Neo Bettry

बैटरी : पावर बैकअप के लिए ​Edge 40 Neo में 5,000mAh बैटरी दी गई है। वहीं इसे तेजी से चार्ज करने के लिए 68वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया गया है। कंपनी के लंच फीचर्स के मुताबिक यह 15 मिनट में ही बैटरी को 50% तक चार्ज कर सकती है।

Motorola Edge 40 Neo Price

Motorola Edge 40 Neo ग्लोबल मार्केट में 12GB रैम पर लॉन्च हुआ है जिसके साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इस फोन की कीमत €399 यूरो से शुरू होती है जो भारतीय करंसी अनुसार 35,500 रुपये के करीब है। उम्मीद कर सकते है कि Motorola Edge 40 Neo 21 सितंबर को इंडिया में इन्हीं स्पेसिफिकेशन्स के साथ लॉन्च होगा।

हमने इस आर्टिकल में Realme Narzo 60x 5G smartphone Price in India और Specification सारी जानकारी साझा की है, अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करें. इसी प्रकार के और भी खबरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे Whatsapp Group को ज्वाइन करें और हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को भी फॉलो करें.

Read more-Vivo X100s और X100 Pro मोबाइल्स ग्लोबली लॉन्च, जानें प्राइस और फीचर्स…

WhatsAppEmailGmailCopy LinkXWordPressAmazon Wish ListLinkedInFacebookSnapchatSlashdotTelegramViberYahoo MailTrelloTwitterMessengerBlogger

Leave a comment

Exit mobile version