Mahindra XUV300 Flex Fuel Launch Date In India & Price: Engine, Design, Features…read more
महिंद्रा XUV300 फ्लेक्स-फ्यूल प्रोटोटाइप और BE रॉल-E …
Mahindra XUV300 Flex Fuel Launch Date In India:
भारत में Mahindra कंपनी के Cars को लोग दमदार फीचर्स और किफायती कीमत के कारण काफी ज्यादा पसंद करते है। Mahindra कंपनी भारत में बहुत ही जल्द Mahindra XUV300 Flex Fuel कार को लॉन्च करने वाले है।
Mahindra XUV300 Facelift:
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने XUV300 को फरवरी 2019 में भारत में लॉन्च किया था. जिसमें ढेर सारे सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स के साथ एक पॉवरफुल डीजल इंजन दिया गया था. शुरुआत में इस एसयूवी की बिक्री काफी तेज थी, लेकिन बाद में इसे मारुति सुजुकी ब्रेज़ा, हुंडई वेन्यू और किआ सोनेट के आने के बाद इसे बाजार में काफी तगड़ी टक्कर मिली और साथ ही साथ इसके अन्य प्रतिद्वंदियों को बीते वर्षों के दौरान अपडेट किया जा सकता है. लेकिन अब महिंद्रा अपनी इस एसयूवी को भी फेसलिफ्ट अपडेट देने की तैयारी कर रही है. इस मॉडल की कम्पनी ने टेस्टिंग भी शुरू कर दी है. इस फेसलिफ्टेड एसयूवी के 2024 की शुरुआत में लॉन्च होने की उम्मीद है. read more
क्या होगा अपडेट:
2024 महिंद्रा एक्सयूवी 300 फेसलिफ्ट को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है, हालांकि इसे हर बार पूरी तरह से ढका गया था. लेकिन फिर भी इसकी डिजाइन डिटेल्स की काफी जानकारी सामने आ चुकी है. टेस्टिंग मॉडल को देखने से पता चलता है कि इसके अधिकतर बड़े बदलाव आगे और पीछे के हिस्सों में किया गया है.
Mahindra XUV300 Flex Fuel Launch Date In India (Expected):
Mahindra XUV300 Flex Fuel एक प्रोटोटाइप कार है, जिसे Mahindra ने भारत मोबिलिटी शो 2024 में Showcase किया है। जानकारी के लिए बता दे की यह कार भारत की पहली फ्लेक्स फ्यूल कार होने वाली है।
Mahindra XUV300 Flex Fuel Launch Date In India के बारे में बताएं तो अभी तक इस कार के लॉन्च डेट को लेकर महिंद्रा के तरफ से किसी भी तरह की कोई जानकारी सामने नहीं आया है, लेकिन यह कार 2025 तक भारत में लॉन्च हो सकता है।
Mahindra XUV300 Flex Fuel Price In India (Expected):
XUV300 Flex Fuel कार के बारे में बताएं तो यह कार Flex Fuel होने के कारण पर्यावरण के लिए भी अच्छा है और यह कार पेट्रोल के मुकाबले कम प्रदूषण पैदा करता है। यदि Mahindra XUV300 Flex Fuel Price In India के बारे में बताएं, तो अभी यह एक प्रोटोटाइप कार है इस कार के कीमत को लेकर अभी तक महिंद्रा के तरफ से किसी भी तरह की कोई जानकारी सामने नहीं आया है लेकिन कुछ मीडिया न्यूज के रिपोर्ट की माने तो इस फ्लेक्स फ्यूल कार की शुरुआती कीमत भारत में 10 लाख रुपए हो सकती है।
Mahindra XUV300 Flex Fuel Specification:
Car Name | Mahindra XUV300 Flex Fuel |
Mahindra XUV300 Flex Fuel Launch Date In India | 2025 (Expected) |
Mahindra XUV300 Flex Fuel Price In India | 10 Lakh Rupees (Estimated) |
Fuel Type | Flex Fuel |
Engine | 1.2L, 3-cylinder, turbocharged petrol |
Body | SUV |
Power | 109 BHP |
Torque | 200 Nm |
Key Features | Flex-fuel Compatibility |
Seating Capacity | 5 |
Features | Infotainment System, Sunroof, Automatic climate control, cruise control, reverse camera, fog lamps, rain-sensing wipers, Stylish alloy wheels, Bluetooth connectivity, USB ports, |
Safety Features | ABS, EBD, ADAS, Air Bags, 360° Camera, Parking Sensors |
Mahindra XUV300 Flex Fuel Design:
Mahindra XUV300 Flex Fuel Design के बारे में बताएं तो इस कार की डिजाइन XUV300 के जैसा ही होने वाला है, लेकिन इस कार के डिजाइन में थोड़ा बहुत चेंज भी देखने को मिल सकता है। यह फ्लेक्स फ्यूल एसयूवी कार काफी ज्यादा अट्रैक्टिव और मस्कुलर डिजाइन के साथ आ सकता है।
इस कार में हमें Sharp Headlamps, Bold Grill, मस्कुलर बोनेट और साथ ही इस कार के पीछे स्टाइलिश टेललैंप्स देखने को मिलता है। वहीं अगर इंटीरियर की बात करें तो इस कार में हमें काफी अट्रैक्टिव और आरामदायक इंटीरियर देखने को मिलता है, इस कार में हमें टचस्क्रीन डिसप्ले भी देखने को मिल जाता है।
Mahindra XUV300 Flex Fuel Engine:
Mahindra XUV300 Flex Fuel कार की बात करें तो यह Flex Fuel टेक्नोलॉजी पर काम करता है, यानी यह एसयूवी कार 85% इथेनॉल और 15% पेट्रोल मिश्रण के साथ चलता है। अब यदि Mahindra XUV300 Flex Fuel Engine की बात करें तो इस कार में हमें 1.2L टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन देखने को मिलता है, जो की 109 bhp की पावर और 200 एनएम की Torque जेनरेट करता है।
Mahindra XUV300 Flex Fuel Features:
Mahindra XUV300 Flex Fuel कार में हमें कई सारे दमदार फीचर्स देखने को मिलता है, अगर XUV300 Flex Fuel के फीचर्स की बात करें तो हमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्ट, सनरूफ, ड्यूल एयरबैग्स, रियर पार्किंग कैमरा, कीलेस एंट्री कैसे फीचर्स देखने को मिल सकता है।