IQOO Z9x 5G Phone Launch Date in India, Specifications & Price: बहुत कम कीमत में लॉन्च हुआ धमाकेदार iqoo z9x 5g न्यू मोबाइल, जानिए कितनी है कीमत
IQOO Z9x 5G Phone Launch Date:
IQOO Z9x Phone Phone Launch Date को लेकर खबरें आ रही है. माना जा रहा है यह 2024, 11 मई में लॉन्च होने वाला सबसे पावरफुल स्मार्टफोन है. ऐसे में कस्टमर बेताब है इसे देखने के लिए iqoo z9x 5g phone के बारे में मिली जानकारी के हिसाब से इसके कई सारे फीचर्स लीक हो गए हैं. जैसे इसमें 6000 mAh बैटरी,50 MP+MAIN CAMERA ऐसे कई और फीचर्स है जो यहां पर दिए गए हैं.
जैसा की आप सब जानते होंगे आईकु एक चीनी स्मार्टफ़ोन निर्माता कम्पनी है, हाल ही में कम्पनी ने अपने iQOO Z9 को भारतीय बाज़ार में लांच किया है, जिसे काफी पसंद भी किया जा रहा है. iQOO Z9x में 50MP प्राइमरी कैमरा और 6.74 इंच का बड़ा डिस्प्ले दिया जायेगा. आज हम इस लेखे iQOO Z9x Launch Date in India और Specification की सारी जानकारी साझा करेंगे.
IQOO Z9x Phone Price:
iQOO Z9x phone: साल के शुरू में एक ऐसा फोन लॉन्च हो रहा है. जिसमें 50 MP + 13 MP + 2 MP कैमरा,6000 mAh बैटरी और साथ में 6.74 इंच का बड़ा IPS LCD पैनल दिया जायेगा, जो कि इसको और भी अच्छा बनाता है. iQOO Z9x पावरफुल कैमरा और गेम फोन के साथ अपने कस्टमर को साल के शुरू में बड़ा ऑफर दे रहा है. फोन इंडिया में केवल 128GB 8GB RAM ₹ ₹21,999 price में बताया जा रहा है हैं.
IQOO Z9x Phone Specifications:
iQOO Z9x phone phone में बहुत सारी खूबियां हैं. ऐसे में अगर साल की शुरू में कोई फोन खरीदने का सोच रहा है तो एक बार iQOO Z9x phone Specifications और price जरूर देखें . क्योंकि न केवल इसमें 50MP+ कैमरा मिल रहा है. इसमें 6000 mAh बैटरी का बढ़िया फीचर्स मिल रहा है. जो नीचे टेबल में दिए हैं.
Category | Specification |
General | Android v14 |
Side Fingerprint Sensor | |
Display | 6.74 inch, IPS Screen |
1080 x 2388 pixels | |
Panda Glass | |
120 Hz Refresh Rate | |
Punch Hole Display | |
Camera | 50 MP + 13 MP + 2 MP Triple Rear Camera |
1080p @ 30 fps FHD Video Recording | |
32 MP Front Camera | |
Samsung ISOCELL JN1 | |
Technical | Qualcomm Snapdragon 7 Gen1 Chipset |
2.4 GHz, Octa Core Processor | |
8 GB RAM + 8 GB Virtual RAM | |
128 GB Inbuilt Memory | |
Dedicated Memory Card Slot | |
Connectivity | 4G, 5G, VoLTE |
Bluetooth v5.3, WiFi | |
USB-C v2.0 | |
IR Blaster | |
Battery | 6000 mAh Battery |
80W Flash Charge |
IQOO Z9x 5G Phone Storage:
IQOO Z9x 5G Phone:फोन को बेहतर चलाने के लिए और मेमोरी को रखने के लिए पावरफुल स्टोरेज का होना बहुत ज्यादा जरूरी है ऐसे में iQOO Z9x 5g phone में इस बात का ध्यान रखा गया है. कस्टमर को इस फोन में 8GB RAM कला वर्चुअल रैम और 128 GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है.साथ ही इसमें मेमोरी कार्ड स्लॉट भी मिलेगा, जिससे स्टोरेज को 1TB तक एक्सपैंड कर सकते है.
IQOO Z9x 5G Phone Display:
iQOO Z9x में 6.74 इंच का बड़ा IPS LCD पैनल दिया जायेगा, जिसमे 1080 x 2388px रेजोल्यूशन और 395ppi का पिक्सेल डेंसिटी मिलता हैं, यह फ़ोन पंच होल टाइप डिस्प्ले के साथ आएगा, इसमें अधिकतम 950 निट्स का पीक ब्राइटनेस और 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा.
IQOO Z9x 5G Phone Battery & Charger:
iQOO Z9x 5g 5g phone:एक बेहतर फोन में पावरफुल बैटरी होना का बहुत जरूरी है तभी फोन को लंबे समय तक इस्तेमाल किया जा सकता है. iQOO Z9x 5g phone में इस बात का ध्यान रखा गया है. कस्टमर को इस फोन में 6000mAh की बैटरी मिलती है,,इसके साथ एक USB Type-C मॉडल 80W का फ़ास्ट चार्जर मिलेगा. इसलिए यह फोन और भी अच्छा माना जा रहा है. यूजर्स को इतनी अच्छी बैटरी का फीचर्स काफी पसंद आ रहा है.
IQOO Z9x 5G Phone Launce Date:
IQOO Z9X 5G PHONE का पावरफुल फीचर्स वाला स्मार्टफोन 2024, 11 मई को लॉन्च होने वाला है. जिसे आप बहुत ही आसानी से ऑनलाइन व ऑफलाइन खरीद सकते हैं. मोबाइल से ऐसी ही जानकारी जानने के लिए हमें फॉलो करें धन्यवाद.
इसे भी देखें-Nothing 2a Phone Price & Launch Date, Specifications & Price in India