Moto G64 5G Phone Price in India Launch Date

83 / 100

Moto G64 5G Phone Price in India Launch Date,इंडिया में हुआ पेश, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स सहित जानें कितना होगा इस फोन का रेट

Moto G64 5G
Moto G64 5G

Moto G64 5G Phone Price:

जैसा की आप सब जानते होंगे Moto एक स्मार्टफ़ोन निर्माता कम्पनी है, हाल ही में कम्पनी ने अपने Moto G64 5G को भारतीय बाज़ार में लांच किया है, जिसे काफी पसंद भी किया जा रहा है.Moto G64 5G में कहा गया है कि Moto G64 5G मोबाइल काफी पतला रखा जा सकता है। इसमें यूजर्स को एमोलेड डिस्प्ले की पेशकश की जा सकती है.आज हम इस लेख में Moto G64 5G और Specification की सारी जानकारी साझा करेंगे.

Moto G64 5G
Moto G64 5G

मोटोरोला इंडिया वेबसाइट पर मोटो जी64 5जी फोन दो वेरिएंट्स में लिस्ट हुआ है। एक वेरिएंट में 8GB RAM + 128GB Storage दी गई है तथा दूसरा 12GB RAM + 256GB Storage सपोर्ट करता है। हमारा अनुमान है कि कंपनी 8जीबी रैम वाले Moto G64 5G को 18,999 रुपये में लॉन्च कर सकती है तथा Moto G64 5G 12जीबी का प्राइस 20,999 रुपये हो सकता है। भारत में यह फोन Mint Green, Pearl Blue और Ice Lilac कलर में बिकेगा।

Moto G64 5G Phone Specifications:

Moto G64 5G के स्पेसिफिकेशंस (संभावित)
मोटो जी64 5जी फोन 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर बना है जो 2400 x 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.5 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले सपोर्ट करता है। यह पंच-होल स्टाइल स्क्रीन है जो आईपीएस एलसीडी पैनल पर बनी है तथा 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। रिपोर्ट के अनुसार, Moto G64 5G क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट के साथ भारतीय बाजार में एंट्री ले सकता है। तगड़े बैटरी अनुभव के लिए ब्रांड Moto G64 5G में 6,000mAh की बड़ी बैटरी दे सकता है। जिसके बारे में दावा किया गया है कि यह एक बार चार्ज करने पर दो दिनों तक चल पाएगी

Moto G64 5G Launch Date

मोटोरोला मोटो जी64 5जी फोन 16 अप्रैल को इंडिया में लॉन्च होगा। इस फोन को वचुर्अल लॉन्च ईवेंट के जरिये भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। 16 अप्रैल की दोपहर 12 बजे Moto G64 5G Price अनाउंस होगा। फोन लॉन्च को ब्रांड के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म सहित शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर भी लाइव देखा जा सकेगा।

Moto G64 5G
Moto G64 5G

Moto G64 5G Camera

मोटो जी64 5जी डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर दिया गया है जो OIS फीचर से लैस है तथा Quad Pixel टेक्नोलॉजी पर काम करता है। रियर कैमरा सेटअप में एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल डेप्थ+मैक्रो सेंसर भी मौजूद है। वहीं सेल्फी खींचने तथा रील्स बनाने के लिए Moto G64 5G 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

Moto G64 5G Phone Storage:

Moto G64 5G Phone:फोन को बेहतर चलाने के लिए और मेमोरी को रखने के लिए पावरफुल स्टोरेज का होना बहुत ज्यादा जरूरी है ऐसे में Moto G64 5G Phone में इस बात का ध्यान रखा गया है. कस्टमर को इस फोन में 12GB RAM कला वर्चुअल रैम और 256GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है.

Moto G64 5G Phone Battery & Charger:

Moto G64 5G Phone:एक बेहतर फोन में पावरफुल बैटरी होना का बहुत जरूरी है तभी फोन को लंबे समय तक इस्तेमाल किया जा सकता है.Moto G64 5G Phone में इस बात का ध्यान रखा गया है. कस्टमर को इस फोन में 6000mAh की बैटरी मिलती है,इसके साथ एक USB Type-C मॉडल 33W का फ़ास्ट चार्जर मिलेगा.इसलिए यह फोन और भी अच्छा माना जा रहा है. यूजर्स को इतनी अच्छी बैटरी का फीचर्स काफी पसंद आ रहा है.

हमने इस आर्टिकल में Moto G64 5G Phone Price in India और Specification सारी जानकारी साझा की है, अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करें. इसी प्रकार के और भी खबरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे Whatsapp Group को ज्वाइन करें और हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को भी फॉलो करें.

Read more- Vivo T3x 5G Phone Price in India Launch Date,Vivo T3x 5G का लॉन्च ब्रांड ने किया कंफर्म, 15 हजार से भी कम होगी कीमत

WhatsAppEmailGmailCopy LinkXWordPressAmazon Wish ListLinkedInFacebookSnapchatSlashdotTelegramViberYahoo MailTrelloTwitterMessengerBlogger

Leave a comment

Exit mobile version