Motorola Edge 50 5G Phone Launch Date in India, Specifications & Price: बहुत कम कीमत में लॉन्च हुआ धमाकेदार Motorola Edge 50 5G न्यू मोबाइल, जानिए कितनी है कीमत
जैसा की आप सब जानते होंगे motorola एक अमेरिका स्मार्टफ़ोन निर्माता कम्पनी है, हाल ही में कम्पनी ने अपने motorola edge 50 को भारतीय बाज़ार में लांच किया है, जिसे काफी पसंद भी किया जा रहा है.motorola edge 50 5G phone में 50MP प्राइमरी कैमरा और 6.7 इंच का बड़ा डिस्प्ले दिया जायेगा. आज हम इस लेख में motorola edge 50 5G phone और Specification की सारी जानकारी साझा करेंगे.
motorola edge 50 phone Launch Date:
motorola edge 50 5G phone Launch Date को लेकर खबरें आ रही है. माना जा रहा है यह 2024,april में लॉन्च होने वाला सबसे पावरफुल स्मार्टफोन है. ऐसे में कस्टमर बेताब है इसे देखने के लिए motorola edge 50 5G phone के बारे में मिली जानकारी के हिसाब से इसके कई सारे फीचर्स लीक हो गए हैं. जैसे इसमें 5000 mAh बैटरी,50 MP+MAIN CAMERA ऐसे कई और फीचर्स है जो यहां पर दिए गए हैं.
motorola edge 50 5G phone Price:
motorola edge 50 5G phone: कैमरा फीचर्स की बात करें तो नए एज 50 फ्यूजन में डुअल रियर कैमरा मिल सकता है। जिसमें OIS के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 13-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा दिया जा सकता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32-मेगापिक्सल का फ्रंट लेंस मौजूद हो सकता है। और 6000 mAh बैटरी और साथ में 6.7 इंच का बड़ा IPS LCD पैनल दिया जायेगा, जो कि इसको और भी अच्छा बनाता है. motorola edge 50 5G phone पावरफुल कैमरा और गेम फोन के साथ अपने कस्टमर को साल के शुरू में बड़ा ऑफर दे रहा है. फोन इंडिया में केवल 4GB RAM + 128GB Storage इस वक्त 11,999 रुपये तथा 6GB RAM + 128GB Storage वेरिएंट 25,000 रुपये में सेल के लिए उपलब्ध है।
motorola edge 50 5G phone Specifications:
motorola edge 50 5G में बहुत सारी खूबियां हैं. ऐसे में अगर साल की शुरू में कोई फोन खरीदने का सोच रहा है तो एक बार motorola edge 50 5G phone Specifications और price जरूर देखें . क्योंकि न केवल इसमें 50MP+ कैमरा मिल रहा है. इसमें 5000 mAh बैटरी का बढ़िया फीचर्स मिल रहा है. जो नीचे टेबल में दिए हैं.
विशेषता | विवरण |
---|---|
डिस्प्ले | 6.7 इंच pOLED डिस्प्ले, गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन |
प्रोसेसर | क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 प्रोसेसर |
स्टोरेज | 8GB रैम, 256GB तक इंटरनल स्टोरेज |
कैमरा | डुअल रियर कैमरा: 50MP प्राइमरी (OIS), 13MP अल्ट्रावाइड; 32MP फ्रंट लेंस |
बैटरी | 5000mAh बैटरी, 68W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट |
अन्य | IP68 रेटिंग, धूल और पानी से बचाव |
motorola edge 50 5G phone Storage:
motorola edge 50 5G phone:फोन को बेहतर चलाने के लिए और मेमोरी को रखने के लिए पावरफुल स्टोरेज का होना बहुत ज्यादा जरूरी है ऐसे में motorola edge 50 5G में इस बात का ध्यान रखा गया है. कस्टमर को इस फोन में 8GB RAM कला वर्चुअल रैम और 128 GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है.
motorola edge 50 5G phone Display:
motorola edge 50 5G phone में रिपोर्ट में बताया गया है कि Motorola Edge 50 Fusion स्मार्टफोन में 6.7 इंच का pOLED डिस्प्ले मिल सकता है। जिसमें गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन लगाया जा सकता है।
motorola edge 50 5G phone Battery & Charger:
motorola edge 50 5G phone:एक बेहतर फोन में पावरफुल बैटरी होना का बहुत जरूरी है तभी फोन को लंबे समय तक इस्तेमाल किया जा सकता है.motorola edge 50 5G phone में इस बात का ध्यान रखा गया है. कस्टमर को इस फोन में 5000mAh की बैटरी मिलती है,इसके साथ एक USB Type-C मॉडल 68W का फ़ास्ट चार्जर मिलेगा. इसलिए यह फोन और भी अच्छा माना जा रहा है. यूजर्स को इतनी अच्छी बैटरी का फीचर्स काफी पसंद आ रहा है.
motorola edge 50 5G phone Launce Date:
motorola edge 50 5G का पावरफुल फीचर्स वाला स्मार्टफोन 2024, अप्रैल को लॉन्च हो चुका है. जिसे आप बहुत ही आसानी से ऑनलाइन व ऑफलाइन खरीद सकते हैं. मोबाइल से ऐसी ही जानकारी जानने के लिए हमें फॉलो करें धन्यवाद.