TVS Raider 125cc

82 / 100

TVS Raider 125cc: भारत की No.1 Bike  TVS Raider अपने नए फीचर्स के साथ धमाल मचानेआ गई है

TVS Raider 125cc:

TVS Raider 125cc भारत में भी जल्द ही लॉन्च हुई है/ यह बाइक अपने शानदार लुक और माइलेज से फेमस हो चुकी है/ यह कंप्यूटर मोटरसाइकिल स्पोर्टी लुक के साथ हाल ही में भारतीय बाजार में अपने कदम रख चुकी है/ यह अपने खतरनाक माइलेज की बदौलत भारतीय बाजार में बजाज और होंडा दोनों बाइक कंपनियों को धूल चटाने में कामयाब रही है/ यह अपने शानदार माइलेज के साथ लोगों को खूब पसंद आ रही है और अपनी मार्केटिंग वैल्यू भी खूब बढ़ा रही है/ इसका नया लुक लोगों को इतना पसंद आ रहा है की हर कोई से अपना बनाना चाह रहा है/

TVS Raider 125cc Design:

TVS Raider 125cc का लुक डिजाइन करने में इंजीनियर ने काफी मेहनत की है/ इसमें आपको एलइडी डीआरएल के साथ एक एलइडी हैडलाइट, बॉडी कलर हेडलाइट, कॉल बॉडी कलर फ्रंट फेंडर,  स्प्लिट-स्टाइल सैंडल, अल्युमिनियम ग्रैब रेल और एक इंजन काउल  के लिए एक आधुनिक डिजाइन पेश की गई है जो इसे एक नया लुक देती है/

TVS Raider 125cc Features:

TVS Raider 125cc के फीचर्स में 5 इंच फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और टीवीएस स्मार्टएक्सनेक्ट जैसे फीचर्स को जोड़ा गया है। इसके डिजिटल डिसप्ले पर स्पीडोमीटर, टेकोमीटर, ट्रिप मीटर, गियर पोजीशन, ईंधन गेज, सर्विस इंडिकेटर, स्टैंड अलर्ट, वास्तविक समय जैसे रीड आउट मिलते हैं। इसके अलावा इसके आधुनिक फीचर्स में आपको स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल अलर्ट, एसएमएस अलर्ट, ईमेल नोटिफिकेशन और मोबाइल चार्जिंग के लिए एक यूएसबी पोर्ट जैसे सुविधा मिलती है। जो यूजर्स के लिए काफी हेल्पफुल है/इसकी इन्हीं खूबियों की वजह से लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं/

TVS Raider 125cc Engine:

TVS Raider 125cc को संचालित करने के लिए इसमें 124.8 सीसी सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, तीन-वाल्व इंजन का इस्तेमाल किया गया है। जो 7,500 आरपीएम पर 11.2bhp की पावर और 6,000 आरपीएम पर 11.2nm की पीक टॉर्क जनरेट करती है। इस इंजन को पांच स्पीड गियर बॉक्स से जोड़ा गया है। इस इंजन के साथ 99 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड तक पहुंचा जा सकता है। यह महज 5.9 सेकंड में 0-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है।

TVS Raider 125cc Suspension And Brakes:

TVS Raider 125cc  के सस्पेंशन सेटअप में 30 मिमी टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क और एक प्रीलोड-एडजस्टेबल रियर मोनो-शॉक से इस गाड़ी को नियंत्रित किया गया है और इसके ब्रेकिंग के कार्यों को करने के लिए इसके बेस वेरिएंट में दोनों पहियों पर ड्रम ब्रेक को जोड़ा गया है। और इसके डिस वेरिएंट में आगे की ओर 240mm डिस्क और पीछे 130mm ड्रम ब्रेक को जोड़ा गया है। और इसके सुरक्षा सुविधा में संयुक्त ब्रेकिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है।

TVS Raider 125cc Spcifications:

TVS Raider 125cc स्पोर्टी लुक के साथ टीवीएस ने अपने पोर्टफोलियो को अपडेट किया है। जाहिर है कि इस मोटरसाइकिल को लॉन्च करने के पीछे का उद्देश्य बाजार में उपलब्ध पल्सर एनएस 125 और होंडा एसपी 125 को कड़ी टक्कर देने के लिए कंपनी ने इसे लॉन्च किया है। जिसमें कंपनी सफल होते हुए नजर आ रही है इसका प्रदर्शन बाजार में काफी शानदार रहा है।

TVS Raider 125cc Mileage:

TVS Raider 125cc की शुरुआती कीमत 1.3 लाख रुपए (ऑन रोड दिल्ली) है यह टीवीएस मोटर इंडिया के सेगमेंट की सबसे एंट्री लेवल वेरिएंट है। यह 125 सीसी BS6 इंजन द्वारा संचालित है। TVS Raider 125 में 70 किलोमीटर पर लीटर तक का माइलेज मिलता है। यह भारतीय बाजार में चार वेरिएंट और 10 रंग विकल्प के साथ उपलब्ध है। इस गाड़ी का कुल वजन 127 किलोग्राम है। और इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 10 लीटर की है।

TVS Raider Mileage: TVS Raider भारत में बहुत ही कम समय के साथ अपने शानदार लुक और माइलेज से फेमस हो गई है। यह कंप्यूटर मोटरसाइकिल स्पोर्टी लुक के साथ हाल ही में भारतीय बाजार में कदम राखी है। इसके बाद यह अपने खतरनाक माइलेज के बदौलत भारतीय बाजार में बजाज और होंडा  दोनों बाइक कंपनियों को धूल चटाने में कामयाब हो गई है। यह अपने शानदार माइलेज के साथ लोगों को खूब पसंद आ रही है।

TVS Raider 125cc Contents list:

 

TVS Raider 125cc Coular and Power:

नई 2022 टीवीएस राइडर 125 दो कलर ऑप्शन- विकेड ब्लैक और फेयरी येलो में उपलब्ध है। अपडेटेड राइडर का भारतीय बाजार में अन्य 125cc कम्यूटर बाइक्स जैसे Hero Glamour XTEC और Honda Shine SP से मुकाबला होगा।

TVS Raider 125cc Mileage

TVS Raider की शुरुआती कीमत 1.3 लाख रुपए (ऑन रोड दिल्ली) है यह टीवीएस मोटर इंडिया के सेगमेंट की सबसे एंट्री लेवल वेरिएंट है। यह 125 सीसी BS6 इंजन द्वारा संचालित है। TVS Raider 125 में 70 किलोमीटर पर लीटर तक का माइलेज मिलता है। यह भारतीय बाजार में चार वेरिएंट और 10 रंग विकल्प के साथ उपलब्ध है। इस गाड़ी का कुल वजन 127 किलोग्राम है। और इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 10 लीटर की है।

TVS RaiderTVS Raider 125cc Features:

Feature Description
Engine 124.8cc, Single-cylinder, Air-cooled, Three-valve
Power Output 11.2 bhp @ 7,500 RPM
Torque 11.2 Nm @ 6,000 RPM
Transmission 5-Speed Manual
Mileage Up to 70 km/l
Instrument Cluster 5-inch Full Digital Display
Suspension (Front) Telescopic Forks (30mm)
Suspension (Rear) Preload-adjustable Monoshock
Brakes (Front) Disc (240mm) or Drum
Brakes (Rear) Drum (130mm) or Disc (Optional)
Fuel Tank Capacity 10 liters
Weight 127 kg

TVS Raider 125cc Rival:

TVS Raider 125 का मुकाबला भारतीय बाजार में बजाज की एनएस 125 और होंडा  की एसपी 125 से होता है। 

2023 Tvs Raider 125 BS6 Full Detailed Review | Price All New Features Mileage | Exhaust Sound Colors

 

WhatsAppEmailGmailCopy LinkXWordPressAmazon Wish ListLinkedInFacebookSnapchatSlashdotTelegramViberYahoo MailTrelloTwitterMessengerBlogger

Leave a comment

Exit mobile version